हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही मजेदार Winter Jokes in Hindi जिन्हे पढ़कर आपको बहुत ही मजा आने वाला है। हमने यह सबसे बेहतरीन Winter Jokes in Hindi खास आपके लिए चुनकर लिखे है ।
आपसे हमारा विनम्र निवेदन रहेगा कि आप नीचे लिखे गए सभी Winter Jokes को पढे आशा करते है यह आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे ।
Latest Collection Winter Jokes in Hindi
सर्दियों में आलू के पराठे
हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है
उसे ही असली सुख कहा गया है!
😂😂😂
क्या है ठंड ?
Winter Jokes in Hindi
हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है
ये सोचना है ठंड !
ठंड से भयभीत होकर
बिस्तर में सोते रहना है ठंड !
जिस नीच ने मेरे शरीर को सुस्त किया
उससे डरकर, हाथ पैर धोकर, बिना नहाये, बाथरूम से पीठ दिखाकर भागना है ठंड!
उस ठंड को मारने जा रहा हूँ मैं !
उसकी छाती चीरकर
साबुन से नहाने जा रहा हूँ मैं
जय~ माहिष्मती~ !!!
😂😂😂
आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल
फैसला करते है की
आज नहाना चाहिए या नहीं!
HAPPY WINTER
😂😂😂

नहाने से पहले
10 मिनट बैठकर बाल्टी को
घूरने वाले दिन आ गये हैं
Happy winter
🤣🤣🤣
गलती से पंखे का बटन क्या दब गया
Winter Jokes in Hindi
पूरा परिवार यूँ देखने लगा जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
🤣🤣🤣
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना
🤣🤣🤣
खुदा करें कि तुमको ‘जुदाई’ ना मिलें,
कभी भी हमको ‘तन्हाई’ ना मिले,
मुझे ‘याद’ ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको ‘रजाई’ न मिलें.
🤣🤣🤣
Happy Winter Jokes in Hindi
कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
Winter Jokes in Hindi
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा :-
.
.
गरीब नही हूँ शादी में जा रही हूँ।
🤣🤣🤣

दो बाते हमेशा याद रखना..
Winter Jokes in Hindi
1 मुश्किल से घबराना नहीं!
2 सर्दियो में नहाना नहीं!
🤣🤣🤣
ठंड का महीना है
कृपा करके छत पर पक्षियों के लिए
थोड़ी सी Old Monk Rum रख दिया करे
सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें
ठंड उनको भी लगती है।
#Being Human
🤣🤣🤣
तेज ठण्ड होने के कारण लड़कियों की
नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट
🤣🤣🤣
मुझसे कोई गलती हुई है क्या?
पिछले एक हफ्ते से मुझे ignore कर रहे हो।
Please ऐसा मत करो ”
तुम्हारा प्यारा साबुन -“Please नहा लो”
🤣🤣🤣
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे…
तो मै धक्का लगाऊ.?
🤣🤣🤣
Winter Jokes in Hindi for WhatsApp
दिल के धड़कन रूक सी गई,
सांसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,
की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई
🤣🤣🤣
सबसे मुश्किल फैसला करते है की
आज नहाना चाहिए या नहीं
🤣🤣🤣
जो नहाने का साबुन
7 दिन चलता था, अब वह
25 दिन चलेगा 😜
क्युकी ठंडी आ गयी है ना.
🤣🤣🤣
लड़की:– क्या कर रहे हो?
लड़का:– मूंगफली खा रहा हूँ।
लड़की:– Haww! अकेले अकेले,
लड़का:– अब 10 रूपये की मूंगफली में भण्डारा करू क्या.!!
🤣🤣🤣
आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला:
नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ
माना जायेगा|
🤣🤣🤣
Thand Funny Jokes in Hindi

आज तो फ्रीज से भरोसा ही उठ गया
फ्रिज से ठंडा पानी तो टंकी से आ रहा है
🤣🤣🤣
बहुत ठंड लग रही है किसी की Girlfriend
मिलेगी क्या 1 घंटे के लिए
बरतन धुलवाने है
कामवाली नहीं आयी ना आज
🤣🤣🤣
वो बोली मैं पूरी सर्दी नही नहाऊंगी
मैं बोला – मैं फिर भी तुमको चाहुंगा पगली
🤣🤣🤣
ठण्ड में छत की रेलिंग पर डेली एक कच्छा,
बनियान भिगोकर ज़रूर टाँगें !
ताकि आसपास के लोग आपको
डेली नहाया हुआ मान सकें !
🤣🤣🤣
जिसे मोहब्बत की ठंड लग गयी .
उसे बरबादी का ज़ुकाम लाज़िम है
एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से
वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर
🤣🤣🤣
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला –
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी – ये तेरे पापा हैं.
बच्चा – तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश.
🤣🤣🤣