मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है
नज़रों से चूम लिया करते है।
अपने होठों से चूम लू आंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस करु सांसे तेरी।
कभी दूर ना जाना तुम
मैं तुम्हे बहुत मिस करूँगा
अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आज़माएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।
होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दू।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
Learn more