Image: Getty Images
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा, सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !
Image: Getty Images
पता नहीं ये मोहब्बत है या मेरी नादानी, बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है !
Image: Getty Images
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया, दिल को बस तेरा ही ख्याल आया !
Image: Getty Images
वक्त वक्त की बात होती है, मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है !
Image: Getty Images
मेरी नज़र ने तुम्हें सिर्फ़ दिल तक आने की इजाज़त दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर तेरा अपना था।
Image: Getty Images
ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो, बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो !
Image: Getty Images
तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ़, न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है।
Image: Getty Images
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है सनम कौन होश में रहता है तुम्हे देखने के बाद !
Image: Getty Images
ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो, बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो !