(BEST) Republic Day Quotes in Hindi | 150+ Republic Day Wishes in Hindi

Republic Day Quotes in Hindi: दोस्तों अगर आप गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए क्वोट्स चाहते हो तो हुमने इस पोस्ट में हम 26 January Quotes and Shayari, Republic Day Quotes in Hindi, 26 january 2023 image, 150+ Happy Republic Day Quotes In Hindi के बारे मे कुछ खास आपके लिए तैयारी की है जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।

वर्ष 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के पश्चात 26 January 1950 को देश में संविधान लागू किया गया। तभी से सभी देशवासियों द्वारा हर साल 26 January को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में यानी कि रिपब्लिक डे के तौर पर मनाया जाता है.

अतः 26 जनवरी को इस मौके पर कई सारे Republic Day Quotes In Hindi देखे जाते हैं, जो लोगों के मन में मौजूद देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हैं। Republic Day Quotes in Hindi

Advertisements

Republic Day Quotes in Hindi

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।

Advertisements
Republic Day Quotes in Hindi: दोस्तों अगर आप गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए क्वोट्स चाहते हो तो हुमने इस पोस्ट में हम 26 January Quotes and Shayari, Republic Day Quotes in Hindi, 26 january 2023 image, 150+ Happy Republic Day Quotes In Hindi के बारे मे कुछ खास आपके लिए तैयारी की है जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी रिपब्लिक डे!

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगात मिली इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।

Republic Day Caption

Advertisements
(BEST) Republic Day Quotes in Hindi | 150+ Republic Day Wishes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
HAPPY REPUBLIC DAY

आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी।

बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
हैप्पी रिपब्लिक डे।

Advertisements

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| जय हिन्द ||

Heart Touching Republic Day Quotes in Hindi

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
जय हिन्द !

शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वीरों के बलिदान की कहानी है
मां के कुर्बान लालों की निशानी है
ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर
ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है|
Happy Republic Day !

Republic Day Wishes in Hindi

हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2022 के बाद !
हैप्पी रिपब्लिक डे!

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Advertisements

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
जय हिन्द !

Best Republic Day Quotes in Hindi

देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये !

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!

Gantantra Diwas Quotes in Hindi

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!

Unique Republic Day Wishes

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
HAPPY REPUBLIC DAY

Advertisements

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Republic Day Celebration

चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन!!

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

26th January Quotes & Wishes in Hindi

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!

Advertisements

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

Hindi Republic Day Status

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!

यह भी देखे - Republic Day Images

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!

भारत का गौरव और बढ़ें
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!

26 January Republic Day Shayari

वीरों के बलिदान की कहानी है ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी है ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है.!!

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे 
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!

ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं!!

Advertisements
यह भी देखे - Republic Day Images

Happy Republic Day Wishes Shayari

आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान है

सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती है ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं

Happy Republic Day 2023 in Hindi

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए
सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली
जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

FOLLOW US

Share this post:
Advertisements

Leave a Comment