40+ Pehchan Attitude Status in Hindi | Best Attitude Status

Pehchan Attitude Status in Hindi: दोस्तों, हमारे जीवन में कभी कभी ऐसे मौके आते हैं जहाँ हमें Attitude की जरूरत होती है। कभी-कभी सामने वाले व्यक्ति के प्रति रवैया दिखाना आवश्यक होता है। दुनियाँ तभी आपकी इज़्ज़त करेगी जब आप ख़ुद अपनी इज़्ज़त करेंगे।

आपको कभी भी किसी भी स्थिति में अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए। ऐटिटूड में रहोगे तो दुनिया अपनी औकात में रहेगी। और खास कर वहाँ तो जरूर ही Attitude में रहना चाहिए जहां Attitude में रहने की जरूरत है।

वरना ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Attitude Status in Hindi जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे।

Advertisements

Best Attitude Status in Hindi

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करना।

40+ Pehchan Attitude Status in Hindi | Best Attitude Status

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.

Advertisements

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.

बिगड तो मैं उसी दिन गया था,
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.
Cute Boy.

Pehchan Attitude Status in Hindi

अपनी औकात में रहना सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.

Advertisements
40+ Pehchan Attitude Status in Hindi | Best Attitude Status

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.

Advertisements

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए,
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !

में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने

मत कोशिश करो,
हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं,
बनाये नहीं जाते.

Pehchan Attitude Status in Hindi

हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.

सुन बेटा,
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा,
पंगा जो मुझसे लिया,
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.

Advertisements

Best Pehchan Attitude Status in Hindi

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.

लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,
क्योंकी वो वो है और हम हम है.

Pehchan Attitude Status in Hindi

जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये.

40+ Pehchan Attitude Status in Hindi | Best Attitude Status

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.

बादशाह नही टाइगर हु मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नहीं,
मेरी इजाजत से मिलते हैं.

मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.

Pehchan Attitude Status in Hindi

बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.

कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है,
और चर्चे हमारे करते है.

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ.
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.

Advertisements

मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.

जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं.

Pehchan Attitude Status in Hindi

सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो
तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है.!

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.

झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हे.

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं.
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.

अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़.

Advertisements

सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने
का रखते है.

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.

Pehchan Attitude Status in Hindi

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.

आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है.
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.

हमारी ताकत का अंदाजा
हमारे जोर से नहीं
दुश्मन के शोर से पता चलता है.

हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं !

गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.

Advertisements

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते.

Pehchan Attitude Status in Hindi
Share this post:
Advertisements

Leave a Comment