नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं की आप सब कुशल होंगे। क्या आप मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में खोज रहे हैं ? हमने आज के इस लेख में खास आपके लिए बहुत ही बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में लिखी है जिन्हे आप पढ़कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
मोटिवेशनल शायरी हिंदी एक शैली है जिसमें शब्दों का उपयोग करके लोगों को प्रेरित करने वाली बातें व्यक्त की जाती हैं। यह शायरी लोगों के मनोभाव को सकारात्मक बनाने का प्रयास करती है और उन्हें समस्याओं का सामना करने के लिए उत्साहित करती है। इसमें समस्याओं, जीवन के उद्देश्य, सफलता के मूल्य, और उनसे संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता है।
इन शायरियों का उद्देश्य लोगों को मजबूत बनाना होता है, उन्हें उनके जीवन में सफलता की ओर प्रेरित करना होता है। इस शैली के कुछ उदाहरण हैं: “जब तक आप अपने सपनों को जीवित रखते हैं, वे आपको जीवित रखते हैं”, “हार के बाद ही जीत होती है”, “आप जितनी बार गिरोगे, उतनी बार उठोगे” आदि। ये शायरियां लोगों के मनोभाव को सकारात्मक बनाने के साथ-साथ उन्हें सफलता की ओर ले जाने का प्रयास करती हैं।
मोटिवेशनल शायरी हिंदी

आँखों में मंज़िल थी
गिरे फिर भी संभल गये
आँधियों में इतना दम था नहीं
चिराग तो हवाओं में भी जल गये
मैं क्यों डरूं कि ज़िन्दगी में क्या होगा
मैं क्यों सोचूं कि अच्छा-बुरा क्या होगा
आगे बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर
मिल गई तो ठीक हैं वरना तजुर्वा तो होगा
या तो वक्त बदलना सीखो
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
या फिर बदलों वक्त के साथ
मज़बूरियों को कोसों मत
हर हालात में जीना सीखो
ज़मीन पर बैठा क्यों आसमान देखता है
अपने पंखों को खोल
ये ज़माना सिर्फ औऱ सिर्फ उड़ान देखता है

मिल जाये आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसको है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंज़िल
एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं
पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना
तो बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना होता है
सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंज़िल तो आसमान हैं
और रास्ता मुझे खुद बनाना है
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
प्यासे के पास चलके समंदर भी आयेगा
थक हार कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हँसाती है कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है
हर पल पे तेरा ही नाम होगा
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुश्किलो का सामना हिम्मत से करना
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे

जिंदगी तो जिंदा दिल जिया करते हैं
मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते हैं
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे हैं
लेकिन ईश्वर उसी का है जो सर झुकाना जानता है
मंजिले तो मिलती हैं
भटक कर ही सही
पर गुमराह तो वो हैं
जो घर से निकलते ही नहीं
ज़िंदगी भी उसी को आज़माती है
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
जो हर मोड़ पर चलना जानता है
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुरा लेता है
ज़िंदगी तो उसी की होती है
जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है
लेकिन हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है
जुनून मोटिवेशनल शायरी
गुजरी हुई जिंदगी की
कभी याद ना कर
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तू कल की फिकर में
आज की हँसी बर्बाद न कर
परिंदों को भी मिलेगी मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनका हुनर बोलता हैं
मुश्किलों से भागना आसान होता है
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को कुछ नही मिलता ज़िंदगी में
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं
सपने के परदे निगाहों से हटाती हैं
हौसला मत हार गिर कर ए मुसाफिर
ठोकरें ही इन्सान को चलना सिखाती हैं
मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
उड़ान तो होसलों से होती है
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो-ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
हर कदम ऐसे चलो कि निशान बन जाये
यहां जिंदगी तो सब काट लेते हैं
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये
रात नहीं ख़्वाब बदलता है
मंज़िल नहीं कारवाँ बदलता है
ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योकि
किस्मत बदले न बदले
पर वक्त ज़रुर बदलता है
डर मुझे भी लगा था फासला देख कर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर
लेकिन खुद-ब-खुद मेरे करीब आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर
गम की अँधेरी रातो में
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
दिल को न बेकरार कर
सुबह जरूर आयेगी
सुबह का इंतजार कर
रास्ते में रुक के दम ले लूँ
ये मेरी आदत नहीं
लौट कर वापस चला जाऊ
ये मेरी फितरत नहीं
और कोई मिले न मिले
लेकिन मुझे रुकना नहीं
हमे रोक सके
ये जमाने में दम नहीं
हमसे है जमाना
जमाने से हम नहीं
अगर देखना चाहते हो
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
तुम मेरी उड़ान को
तो जाओ जाकर
थोड़ा ऊंचा करो इस आसमान को
अगर फलक को ज़िद है
बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है
वहीं पे आशियाना बनाने की
जिन्दगी तो अपने दम पर जी जाती है
दूसरों के कंधों पे तो सिर्फ जनाजे उठा करते हैं
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
खोल दो पंख मेरे
अभी ऒर उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंज़िल मेरी
अभी तो पूरा आसमान बाक़ी है
लहरों की ख़ामोशी को
समन्दर की बेबसी न समझो
जितनी गहराई अंदर है
बाहर उतना ही तूफ़ान बाक़ी है
जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं
तभी तो जंजीर बनती हैं
और जब मेहनत पे मेहनत करते है
तभी तो तक़दीर बनती है।
टूटे हैं ख़्वाब मगर हौंसले जिंदा है
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
मुश्किलें भी हमारे आगे शर्मिंदा हैं
सोचने भर से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी तो जरूरी है मंज़िल पाने के लिए
मंजिल सामने हो तो रास्ता ना मोड़ना
मन में जो भी हो सपना वो मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किलें आपको
बस सितारो को छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
हौसला हो तो फासला क्या है
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
“सफल होने के लिए
असफल होना बहुत ज़रूरी है I”
“जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है ।
“जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है”
“तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी”
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है।
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है।
न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुथ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है…
मंजिलें उन्ही को मिलती है,
जिनके होंसलों में जान होती है।
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों से उड़ान होती है।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना मेरे यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती है मंजिल चींटी भी..गिर गिर कर कई बार।
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
चैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।
चलता रहूंगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा।।
या तो मंजिल मिल जाएगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।
“जो अपने आप को पढ़ सकता है,
मोटिवेशनल शायरी हिन्दी
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है”
दोस्तों आपको यह मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में कैसी लगी नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर लिखे । और इस लेख को अपने परिवार और मित्रों के साथ भी शेयर करें।