Miss You Husband Romantic Shayari: नमस्कार दोस्तों कैसे है ? दोस्तों बहुत सारे लोग अपने – अपने काम के सिलसिले मे बाहर जाते है । और कई मामलों मे उन्हे बाहर ही रह कर काम करना पड़ता है तो ऐसे मे उन लोगों के परिवार के लोग उन्हे बहुत Miss करते है ।
और जिसे सबसे ज्यादा वो बाहर रहकर काम करने वाले लोग याद आते है तो वो होती है उनकी पत्नी तो आज हम कुछ खास Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi मे लेकर आए है जिन्हे आप बाहर रह रहे अपने Husband के साथ शेयर कर सकते है जिससे की आपके मन को बहुत ही अच्छा Feel होगा ।
आपसे हमारा निवेदन रहेगा कि आप नीचे लिखी सभी शयरियों को पढे और अपनी राय हमें कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर भेजें ।
Here are a few options for captions to express missing your husband:
- “Counting the days until I can see your face again.”
- “Missing you more and more each day.”
- “Wishing you were here to hold me tight.”
- “Every moment we’re apart feels like an eternity.”
- “Thinking of you always, no matter the distance.”
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
हर नजर को एक नजर की
तलाश है..! .
हर दिल में छुपा एक
अहसास है..!
आप से प्यार यूँ ही नहीं
किया हमने..!
क्या करें हमारी पसंद ही
कुछ खास है..!!
Miss You My Dear Husband !

कौन सी शाख पर कब बैठ जाए
क्या पता
ये इश्क़ का पंछी है जनाब
लिहाज ए उम्र
फितरत नहीं इसकी
Miss You Husband Romantic Shayari
पता नहीं कब आएगी..
वो हसीन रात,
जब हम दोनों चिपक कर..
करेंगे प्यार की बात
करना तुमने सिखाया प्यार
पर यकीन करना तुमने सिखाया
ख्वाब देखना भी तुमने सिखाया
मगर आपके बिना जीयेंगे कैसे
ये क्यूं नही सिखाया..!! प्यार
नजरे तुम्हें देखना चाहें
तो आँखों का क्या कसूर…
हर पल याद तुम्हारी आये
तो साँसों का क्या कसूर…
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते…
पर सपने तेरे ही आये
तो हमारा क्या कसूर

नसीब में हो या नहीं
ये मुझे नहीं पता
लेकिन हां जीने की वज़ह
जरुर बन गए हो..!
Best Miss You Husband Romantic Shayari
दिल की धड़कन बन कर
दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है
तब तक मेरे साथ रहोगे तुम
Miss You Husband Romantic Shayari
जान i miss you
i miss u पता है क्यों…
क्योंकि i love you…
i love you पता है क्यों…
क्योंकि आप बहुत अच्छे हों…
आप बहुत अच्छे हों पता है क्यों..
क्योंकि आप मेरी पसंद हों…
मेरी जान हों
Miss You Husband Romantic Shayari
जब हम आपको याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं
तुम्हे अपने आंखों में नहीं रखा
कहीं आंसुओं के साथ बहु न जाओ
तुम्हे अपने दिल में रखा है
ताकि हर धड़कन के साथ याद आओ
“मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो,,
गले लगाकर देख लो..
अगर धड़कन ही ना रुक जाए तो,,
मोहब्बत ठुकरा देना.
ज़िन्दगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
हे जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो कभी दुबारा नहीं मिलता.
जिन्दगी में अक्सर ऐसे लोग
भी मिल जाते है जिनको सिर्फ
चाहा जा सकता है पाया नही
क्योकि वो किसी और की
किस्मत मे होते है…..!!Miss You Romantic Shayari for Husband
दूर रहते है फिर भी प्यार वहीं है,
जानते है की मिल नहीं पायेंगे फिर भी
इन आंखों में इंतजार वहीं है..!
Miss You Husband Romantic Shayari
मेरी बात हमेशा याद रखना.
हम दुनिया भूल सकते हैं..
लेकिन तुम्हें कभी नहीं…!
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी,
चुरा के जाती है आँखो से नींद हमारी.
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी.
ऐ हवा जाकर उसका दिल
धड़का दे उसे याद दिला दें
की कोई है जो उसे
हर पल याद करता है
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल
तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी
देखने की तमन्ना
गुस्सा और आंधी
दोनों एक समान होते हैं,
शांत होने पर पता चलता है
नुकसान कितना हुआ है.!
जिन्दगी में अक्सर ऐसे लोग
भी मिल जाते है जिनको सिर्फ
चाहा जा सकता है पाया नही
क्योकि वो किसी और की किस्मत मे
होते है…..!!
Shayari for Husband
गुस्सा और आंधी
दोनों एक समान होते हैं,
शांत होने पर पता चलता है
नुकसान कितना हुआ है.!
Miss You Husband Romantic Shayari
रिश्ता बनाने से अधिक महत्वपूर्ण है
रिश्ता निभाना।
किसी का होना बड़ी बात नहीं है ।
बड़ी बात है किसी का होकर रह जाना।
हुल बल के रिश्ते का वादा
है तुमसे अपनापन कुछ इतना ज्यादा
है तुमसे कभी न सोचना कि भूल
जाएंगे तुम्हें जिंदगी भर का साथ देंगे ये
वादा है तुमसे..!!
Miss You Husband Romantic Shayari
कुछ लोग कुछ भी नहीं करते मगर
लोग उनसे खुश रहते हैं,
और कुछ जान निकालकर हथेली
पर भी रख दे तो भी उनकी कदर
नहीं होती
तुम्हें याद ना करू तो
जिन्दगी बेचैन हो जाती हैं,
पता नहीं जिन्दगी सांसों से
चल रही है या तेरी यादों से..
इक हाथ में जो तेरा हाथ होता
तो दूजे हाथ में होता आसमान
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है
लेकिन हम कहते दुःख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर
जाता है
वो रिश्तें कभी टुटा नहीं
करते,
जिसमें प्यार के साथ
साथ दोस्ती भी हो
दिल का रिश्ता
प्यार का एहसास तब पता चलता है
जब आप २४ घंटे मे उनसे मिले ना हो
उनसे बात ना हुई हो ऐसा लगने लगता है
कि किसी ने आपसे आपकी
आत्मा ही छीन ली है
Miss You Shayari in Hindi
सच्चा प्यार तो वो है
जिसमे दूर रहने के बाद भी
हर पल दिल मे उसी
इंसान का नाम होता है।
Miss You Husband Romantic Shayari
सारे लोग अपनी जिंदगी से
प्यार करते हैं पर हम तो अपनी
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार करते हैं
हम चाह कर भी साबित नहीं कर पाएंगे
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नहीं किया
जाता है, महसूस किया जाता है,
लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
मोहब्बत कहते है या दीवानगी
ये मुझे पता नहीं अब इसे
दोस्ती दिल से हो तो वफ़ा बन जाती है
दोस्ती प्यार से हो तो इश्क बन जाती है
दोस्ती गैरों से हो तो पहचान बन जाती है
दोस्ती अच्छे इंसान से हो तो,
जिंदगी बन जाती है
और कितना प्यार करू मैं तुम्हें
की तुम्हें दिल में रख कर भी दिल
नहीं भरता…!
दिल जिद कर रहा
आपके गले लग कर
आपकी शिकायत करें
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
इश्क वो नही जो आपको मेरा
बना दे
इश्क तो वो है जो आपको किसी
और का ना होने दे
जब दो लोगो के बीच में तीसरा
इंसान आ जाता है,
तो दूरियां अपने आप
बढ़ जाती है
तूझे याद करना भी एक
एहसास है….
ऐसा लगता है की जैसे तू
हर पल मेरे पास है..।
सच्चे प्यार की यही पहचान है
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
लड़ते है, झगड़ते है फिर भी
एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते
तुम्हारे लिए मैं पहली हूं या नही हूं,
लेकिन मेरे लिए तुम,
पहले जरुर हो और शायद आखरी भी
रिश्तों का अहसास
मुझ में लाख बुराइयां सही
लेकिन एक खूबी भी है
मैंने कभी भी अहसास
किसी से रिश्ता रिश्तों का
मतलब के लिए नहीं रखा
याद करता होगा कोई मुझे बड़े शिद्दत से,
जाता नहीं ये वहम मेरा कई मुद्दत से
हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल आता है
तेरी यादें कोई EMI है किश्तों में घंटे घंटे आती है
ये तो जमीं की आदत है की हर चीज़ को समा देती हे
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का अलग समंदर होता।
उसने एक और दर्द दिया तो खुदा याद आएगा
कि हमने भी दुआओं में उनके सारे गम मांगे थे.
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे
इंतज़ार में हे, जुदाई के बाद
भी तुझसे प्यार हे, तेरे चहेरे की
उदासी दे रही हे, गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे।
कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते हैं,
हमारे तड़पाने के सलीके तो तुम्हे बेहिसाब आते हैं…
बहुत ही याद आते हैं मेरे दिल को तड़पाते हैं
आपके पास नहीं होने से आपके आदते याद आते हैं
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता
और रात भी बडी तड़पाती है,
Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi
दिल ने आज फिर तेरे दीदार
की ख्वाहिश रखी है, अगर फुरसत
मिले तो ख्वाबों मे आ जाना ।
अजब हसीन हो जाती है मेरी दुनिया,
जब तुम कहती हो तुम याद आ रहे हो
दोस्तों अगर आपको यह Miss You Husband Romantic Shayari in Hindi अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और एक प्यारा सा कमेन्ट भी करें और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !