65+ Best Majedar Chutkule Jokes in Hindi

दोस्तों नमस्कार आप सभी का एक बार फिर से Famless.com में स्वागत है, दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही है की आज का हमारा विषय है Majedar Chutkule Jokes in Hindi और जो कि यह चुटकुले आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाले है।

ये बात तो पक्की है, वैसे भी आप सब जानते ही है कि आजकल सभी की जिंदगी कितनी ज्यादा Tension भरी हो चुकी है। मगर आप बिल्कुल भी फिक्र न करें क्योंकि हम आपकी इस खूबसूरत सी ज़िंदगी मे खुशियाँ लाने का सदैव प्रयास करते रहते हैं। और वैसे भी हमारा मानना है की मुस्कुराने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए।

वैसे तो Majedar Chutkule पढ़कर मुझे भी मजा आ गया और आशा है आपका हाल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। हर दिन पता नहीं कितने लोग एक दूसरे को बोलते हैं कि मुझे कौई चुटकुला सुनाओ ताकी उनकी जो टैंसन है वो कम हो जाये।

Advertisements

कुछ लोग तो गुगल में भी सर्च करते है कि “चुटकला सुनाओ” तो आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं मजेदार चुटकले और अगर आपको ये अच्छे लगे तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में एक प्यारा सा कमेन्ट जरूर लिख कर जाएं।

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

मंगलसूत्र पहनने के बाद मंगल पती के पीछे
और सारे सूत्र पत्नी के पास चले जाते है।
🤪🤪🤪

रोज सुबह पती-पत्नी 10 मिनट तक जोर-जोर से लड़ें
यदी उसके बाद भी आपकी साँस ठीक से चलती रहे
तो इसका मतलब आप करोना मुक्त हैं।
🤪🤪🤪

Advertisements

रहिमन वहाँ न जाईये जहाँ जमे हो लोग
ना जाने किस रूप में लगे करोना रोग
🤪🤪🤪

हमारे पूर्वजों को अंग्रेजो ने तंग किया करते थे
और हमें अंग्रेजी
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi
whatsapp very funny jokes in hindi

पति – हम साथ मिलकर करोना से लड़ेगे
पत्नी – मुझे करोना से लडना नहीं जमेगा
मैं तो आप के साथ ही लडूंगी
🤪🤪🤪

इंसान को उतने ही पैर पसारने चाहिए जितनी चदर हो
नहीं तो पैर में मच्छर काट सकते हैं
🤪🤪🤪

चाणक्य तो रहे नहीं सोचा मैं ही बता दूँ
पत्नीयों के किसी भी काम में
पति की सलाह उतनी ही फालतू है
जितना Tea शब्द में ea
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

योग गुरू – क्या योग करने से आपके पति के
शराब पीने में कौई बदलाब आया??
महिला – हां अब वो सर के बल
खडे होकर शराब पी लेते हैं
🤣🤣🤣

Advertisements

Jokes Majedar Chutkule Jokes in Hindi

सबसे सख्त व्यापारी होता है पानीपूरी वाला
लडकी कितनी भी स्माइल दे
लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पप्पू – तुम ओपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये?
चिंटू – नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत ,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ओपरेशन है।
पप्पू – तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही तो कह रही थी नर्स
चिंटू – साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी
🤪🤪🤪

पप्पू जब भी कपडे धोने लगता तब बारिश हो जाती
एक दिन धूप निकल आयी तो पप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया
रास्ते में ही बादल गर्जने लगे
पप्पू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था
😂😂😂

पुलिस – पडोसी की बीबी के
गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों लिखवा रहे हो?
आदमी – मैं उसकी खुसी बर्दास्त नहीं कर पा रहा
साला रोज पार्टी कर रहा है
🤣🤣🤣

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो?
बच्चा – नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर
तेरे बाप की बारात में जा रहा हूँ।
🤪🤪🤪

बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो आपने उनसे शादी करली??
बाप- उसके गाल पर छोटा सा तिल
बेटा- कमाल है पापा, इतनी छोटी सी चीज के लिए आपने इतनी बडी मुसीबत मोल ले ली
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi
Advertisements

आज भी गाँव में शादी घर वालों की मर्जी से होती है
घूघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि
पत्नी ऐश्र्वर्या है या जयसूर्या
🤪🤪🤪

Comedy Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पति-पत्नी में जोरदार झगडा हुआ
पत्नी अपना घर छोडकर मायके चली गई
वो ईतने गुस्से में थी की पति के रास्ते से ही मैसेज किया कि
अब अपने फोन से मेरा नम्बर भी डलीट कर देना
पति ने रिप्लाई किया- Who Is This??
🤪🤪🤪

पिता बेटे से- देखो बेटा जुआ एक ऐसी आदत है
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे
बेटा- बस पिताजी मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोडकर खेला करूँगा
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पती- ये क्या तुम एक और सूट ले आई?
अभी परसों ही तो
पत्नी- क्या कहा तुमने? बोलो अभी चुप क्यों हो गये?
पती- किछ नहीं मैं बस ये कह रहा था के,
परसों भी एक ही सूट लाई थी आज तो 2 ले आती।
🤪🤪🤪

भारत में लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे, पर
फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएगे
चाहे सर फूट जाये पर
मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए
🤪🤪🤪

एक मच्छर परेशांन बैठा था
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे??
पहला बोला- यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा,
साबुदानी में साबुन
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

मास्टर लडकी से- अपना नम्बर बताओ
लडकी- Sorry I Have A Boyfriend
मास्टर- रोल नम्बर बता- रोल नम्बर
🤪🤪🤪

खुसी खरीदी नहीं जा सकती
पर पटाई जा सकती है
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

टीचर पप्पू से – तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
पप्पू – जी वो गालियां खाने का काम करते है
टीचर – क्या मतलब?
पप्पू – जी वो Customer Care Executive हैं
🤪🤪🤪

Advertisements

Desi Chutkule in Hindi

मुझे तो पसंद ही नहीं है
शादी में पहले लड़की देखने का कायदा
जब कुएँ में कूदना ही है
तो गहराई नाप के क्या फायदा
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

अर्थ का अनर्थ हो जाता है जब,
टीवी विज्ञापन में बाबा रामदेब
पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने को कहते हैं और
साथ में आँख मार देते हैं
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

लडका- तुम्हारा नाम क्या है???
लडकी- तमन्ना.
लडका- फिर तो तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी होगा??
लडकी- क्यों??
लडका- क्योंकी, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
🤪🤪🤪

संता- कल रात पता नहीं हमारे पडोसी को क्या हुआ,
आधी रात को आकर हमारा दरवाजा पीटने लगा.
बंता- अच्छा फिर आपने क्या किया???
संता- मैंने क्या करना था,
मैं भी मस्ती से तबला बजाता रहा
🤪🤪🤪

हर किसी को एक बार तो
प्यार करना ही चाहिए
ताकी ये पता चल सके की
प्यार क्यों नहीं करना चाहिए
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पप्पू – पापा मुझे DJ खरीदकर दो।
पापा – नहीं दूंगा तू लोगो को तंग करेगा।
पप्पू – नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूँगा
जब सब सो जायेंगे तभी बजाया करूँगा!!
🤪🤪🤪

मास्टर पप्पू से:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, तो तुम क्या चुनोगे ?
पप्पू: पैसा
मास्टर:- गलत, मै होता तो में अक्ल चुनता
पप्पू:- आप सही कह रहे हो सर,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही तो चुनेगा
🤪🤪🤪

Advertisements

कल एक बाबा मिले
मैंने पूछा – कैसे हैं बाबाजी.?
बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा
हमारा “राम” हमें जैसे रखते है हम वैसे ही रहते हैं
तुम तो सुखी हो ना बच्चा..?
मैं बोला : हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी “सीता” हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं..।
🤪🤪🤪

Best Jokes Ever in Hindi

मास्टर बोला – पप्पू कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
पप्पू – “मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और
मै मरता हूँ छोटी पे!!!”
मास्टर जी अभी तक बेहोश है
🤪🤪🤪

दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : मेरी पड़ोसन तड़प – तड़प कर मर जाए ऐसा!
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

Whatsapp और Facebook के
साईड इफेक्ट की हद तब हो गयी जब
कल एक आदमी
अखबार में छपे फोटो को भी
ऊंगलियो से
zoom करने की कोशिस करने लगा
🤪🤪🤪

एक सत्संग के दौरान :
बाबा जी प्रवचन करते हुए
“जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी”
ये सुनने के बाद एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी
बाबा जी बोले : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
बाबा जी अभी तक ICU में है
🤪🤪🤪

अगर कोई दोस्त आपका दुःख
सुनकर उठ कर चला जाए
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
क्योकि
हो सकता है वो
डिस्पोजल ग्लास और दारु लाने गया हो
🤪🤪🤪

Jokes in Hindi

मेरी खूबियों का एक नमूना आपके
सामने रखने जा रहा हु जरा गौर फरमाना
स्कूल में Exam में
इतिहास के पेपर में
जो Question नहीं आता था
उसको खाली छोड़ देता था
लेकिन
गलत लिख के कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं की
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पप्पू जंगल में जा रहा था तभी
एक सांप ने उसे पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और
टांग आगे करके बोला:-
ले काट ले जितना काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला:- अबे तू इंसान है या भूत?
पप्पू बोलै :- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन
साले मेरा ये पैर जिसमे तूने काटा ये नकली है
🤪🤪🤪

खुबसूरत Secretary गुस्से में
गालियां देते हुए Boss के Cabin से बाहर निकली
साथियों ने पुछा- अरे, क्या हो गया? क्यों भड़क रही है
Secretary: Boss पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी बोले :-फिर..?
Secretory: जब कहा कि,
हां हूं, तो हरामी ने 60 पेज की अस्सीगंमेंट टाइप करने को दे दी।
🤪🤪🤪

बच्चा पुराने फोटोज वाली एल्बम देखते हुए बोला
मम्मी ये फोटो में आपके साथ जो आदमी खड़ा है वो कौन है?
मम्मी : ये तेरे पापा हैं।
ये सुन कर बच्चा बोला : अगर ये पापा है तो
हम जिस गाजे के साथ रहते है वो कौन है?
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi
Advertisements

पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर ने कहा – भाई ये क्या है ?
पागल ने कहा – ये आपको ही दिखाने लाया हूँ।
ये 500 पन्नों की किताब मैने लिखी है।
डॉक्टर – 500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है ?
पागल – पहले पन्ने में लिखा है एक राजा
घोडे पर चढ कर जंगल की ओर चला!
और अंतिम पन्ने पर लिखा कि
वह जंगल पहुंच गया !
डॉक्टर – अच्छा! बीच के पन्नों पर क्या लिखा?

पागल –
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
डॉक्टर – अरे वाह! लेकिन तुम्हारी ये किताब पढ़ेगा कौन?
पागल- Whatsapp पर डाल दूंगा, वहाँ पागलों की कमी थोड़े ही है !
एक तो अभी भी पढ कर हंस रहा है,
और कुछ देर बाद इसके कुछ और दोस्त भी पढेंगे!
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi

आज का ज्ञान
WhatsApp और Facebook छोटे बच्चो के diaper की तरह होती है…
हुआ चाहे कुछ भी न हो
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है
🤪🤪🤪

Majedar Chutkule Jokes in Hindi

पप्पू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
पप्पू : हाँ वो भी मुझे पसंद करती है
और शादी करना चाहती है.
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू कभी नहीं बना सकता
🤪🤪🤪

Sorry Alia
Alia Bhatt एक दुकान में गयी
Alia : 2 BHK का क्या Rate है ?
Shopkeeper: ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
Alia : लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
दुकानदार अभी तक कोमा में है
🤪🤪🤪

Husband- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
Wife- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ
कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो।
🤪🤪🤪

तो दोस्तों आपको यह Majedar Chutkule Jokes in Hindi कैसे लगे अपनी राय कमेन्ट मे हमे जरूर बताएं।

Share this post:
Advertisements

Leave a Comment