Krishna Good Morning Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों जब हम सुबह उठते हैं तो दिमाग में यही बात आती है कि आज हम उठ कर कुछ अच्छा करें और आप अपने दिन की शुरुआत भगवन का नाम लेके ही करते होंगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए Krishna Good Morning Quotes in Hindi [2023] लेकर आये हैं।
दोस्तों इस लेख मे लिखे गए सभी Lord Krishna Good Morning Quotes in Hindi बहुत ही अच्छे है । आपसे हमारा निवेदन है कि आप सभी लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
और इस लेख को अपने परिवार व दोस्तों के साथ भी जरूर से शेयर करें। और वैसे भी आजकल हम अपनी पूरी दिनचर्या मे तरह – तरह के विडिओ, फोटो साझा करते रहते है । जिनको साझा करना शायद इतना जरूरी भी नहीं होता । भगवान के नाम से शुरू किया गया दिन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित होगा।
और आपके द्वारा जय श्री कृष्ण सुविचार आपके परिवार व प्रियजनों के दिन को भी बेहतर बना सकता है ।
Lord Krishna Good Morning Quotes in Hindi
हे कान्हा अब ज़िन्दगी चाहे कितने भी
पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले।
जय श्री कृष्णा, सुप्रभात !
गीता में स्पष्ट लिखा है कि निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं
सुप्रभात !

सारे संसार की खुशियां आपकी झोली में आ जाए
इसी शुभकामनाओं सहित सुबह का नमस्कार
जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है।
सुप्रभात !
कृष्णा के लिए खर्च की गई कोई चीज,कभी
व्यर्थ नहीं जाती चाहे वह सांस हो या वक्त।
जय श्री कृष्णा, सुप्रभात !
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता रिश्तो का कोई
तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
सुप्रभात गुड मॉर्निंग

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुमसे कोई छीन
नहीं सकता अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हे
वो मिलेगा जो तुम्हारा हो नहीं सकता।
राधे राधे
जो मनुष्य हार और जीत से परे होता हैं वह
दुसरो की जीत में भी आनंद का अनुभव करता हैं
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता।
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदी वह विश्वास
के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे
आत्मा तो हमेशा से जानती है कि सही क्या है
चुनौती तो मन को समझाने की होती है
शुभ सवेरा जय श्री राधे कृष्णा
हाथ से किया हुआ दान और मुख से
लिया भगवान का नाम कभी व्यर्थ नही जाता
सुप्रभात
तुम कृष्णा की तलाश करो
कृष्णा स्वयं तुम्हें ढूंढ लेंगे।
जय श्री कृष्णा,सुप्रभात
सुप्रभात मित्रो,भक्ति में भक्त का झुकना अनिवार्य
होता है तभी भगवन को भक्त स्वीकार्य होता है।
हे प्रभु दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है,
उन्हे खुश रखना जो मुझे याद करते हैं।
सुप्रभात
Radha Krishna Good Morning Quotes in Hindi
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
सुप्रभात
हे कृष्ण, मुझे सिर्फ ‘तू’ चाहिए
ना तेरे जैसा ना कोई तेरे ‘सिवा’
सुप्रभात !
वो तैरते-तैरते डूब गए,
जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते डूबते भी तैर गए
जिन पर भगवान मेहरबान था।
जय श्री कृष्णा
आपकी घड़ी को तो सुधारने वाले दुनिया में बहुत हैं,
लेकिन आपके समय को सुधारने वाले सिर्फ़ आप हैं।
शुभ प्रभात !
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये
कही ऐसा न हो जब आपके पास वक़्त हो
तो रिश्ता ही न बचे
सुप्रभात !
जय श्री कृष्णा गुड मॉर्निंग मैसेज
मित्र, पुस्तक, रास्ता और विचार
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं और
यदि सही हों तो मंज़िल तक पहुँचा देतें हैं।
जय श्री कृष्णा, सुप्रभात

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु निश्चित है
जितना की मृत्यु होने वाले व्यक्ति का
जन्म लेना निश्चित है यही जीवन का सत्य है।
सुप्रभात
भाग्यवान वह होते हैं, जो
राधा कृष्ण के दरबार में शीश झुकाते हैं।
सुप्रभात
इश्क़ तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की
दूरियां भी मंज़ूर थी और रुक्मणी भी कबूल थी।

राधा कृष्ण की कृपा पाने के लिए,
हृदय में भक्ति जगाना होगा
जिसमें यह भक्ति जागती है,
वह बड़ा भाग्यवान होता है।
सुप्रभात !
Shri Krishna Good Morning Quotes in Hindi, जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी
एक तरफ साँवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक दूसरे से
मिल गए हों चाँद चकोरी।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के
दिल पर हर जगह विराजमान हैं।
हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती
तो निसंदेह राधे भी श्रीकृष्ण की होती।
मत भागो किसी के पीछे,
जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वापस लौट कर वह भी,
खुद को ज़रा कामयाब तो होने दो
सुप्रभात !
मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे
जुड़े रहते हैं, और जो मुझसे प्रेम करते हैं।
सुप्रभात !
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

राधे तुम अगर जानना चाहते हो मेरे दिल में
कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।
किस मुकाम पे ले आया है यह प्रेम मुझे राधे
तुम्हे पाया भी नहीं जाता और भुलाया भी नहीं जाता।
श्री कृष्ण कहते हैं एक बार माफ़ करके
अच्छे बन जाओ पर दुबारा उसी इन्सान
पर भरोसा करके बेवकूफ कभी मत बनो
सुप्रभात !
प्रेम तो सदियों से चला आ रहा है साहब
Krishna Good Morning Quotes in Hindi
फिर चाहे वो राधा का हो या सती का।
पूरे की ख्वाहिश में इंसान बहुत कुछ खोता है
भूल जाता है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है
सुप्रभात !
जो मनुष्य हर और जीत से परे होता है वह दूसरों
की जीत में भी आनंद का अनुभव करता है,
राधे राधे।
राधा की चाहत है – श्रीकृष्ण
Krishna Good Morning Quotes in Hindi
उसके दिल की विरासत है – श्रीकृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण – राधे कृष्ण
सुप्रभात !
जीवन में समय चाहे जैसा भी हो
अपनों का साथ बड़ा आवश्यक होता है
सुख हो तो बट जाता है
और दुःख हो तो कट जाता है।
सुप्रभात !
आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम होने चाहिए ,
जिनसे आप किसी भी कीमत पर समझौता
नहीं करेंगे तभी आप सफल होंगे।
सुप्रभात !
Krishna Good Morning Quotes in Hindi | जय श्री कृष्ण सुविचार
जिसने चाह, साहस, और अनुभव इन तीन
Krishna Good Morning Quotes in Hindi
गुणों की तिगड़ी पा ली उनके लिए इस संसार
में ऐसा कुछ भी नहीं जो वो न पा सके।
इंसान अपने विचारोंसे बनता है जैसा
वह सोचता है वैसा ही वह बनता है।
आंखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के
सिवा मेरे पास तुमसे मिलने का कोई
दूसरा रास्ता नहीं है।
हर चीज़ एक हद में अच्छी लगती है पर
तुम हो जो बेहद अच्छे लगते हो।
राधे राधे
रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।
Krishna Quotes In Hindi
भगवान ने हमें बिन मांगे रिश्तेदार दिए
शुक्र है भगवान का उसने हमें
दोस्त चुनने का अधिकार दिया
सुप्रभात !
प्रेम जताया नहीं निभाया जाता है
फिर चाहे वो दूर हो या पास।
आपकी कड़ी मेहनत का फल आप को
जरूर मिलेगा सच्ची लगन से मेहनत करे
हे मेरे गिरधर ठहराव तुम्हारा ही है
मेरे दिल के आशियाने में
तेरे सिवा और कौन रह सकता है प्यारे
इस गरीबखाने में
जय श्री कृष्णा
चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नही
की जीवन मे संघर्ष नही है बस ईश्वर पर
भरोसा ज्यादा है। सुप्रभात.
मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले
सुप्रभात
दूर होकर भी जो समाया है मेरी रूह में पास
वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होगा
जय श्री राधे कृष्णा, सुप्रभात!
इन्सान जिंदगी में गलतियां करके
उतना दुखी नही रहता जितना की
वह बार बार उन गलतियों के बारे में
सोच कर होता हैं. सुप्रभात..
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से
बचने की कोशिश किया करों
क्योकि इन्सान पहाड़ों से नही
पत्थरों से ठोकर खाता हैं।
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।
सहनशीलता हमारी शक्ति का सर्वोच्च स्तर है
और बदला लेने की इच्छा हमारी कमजोरी की
प्रथम निशानी है सुप्रभात.
दिन की शुरुआत भगवान के नाम से क्यों ?
दोस्तों हम सब को अपने दिन की शुरुआत भगवान के नाम से ही करनी चाहिए। हमें यह अच्छे से ज्ञात है कि भगवान के नाम से दिन की शुरुआत करने से भगवान हमारे किसी भी काम को सरल बनाने स्वयं हमारे रूबरू नहीं आएंगे, परंतु भगवान के नाम से दिन की शुरुआत करने से हमे सारा दिन एक सकारात्मक तरह की ऊर्जा मिलती है। हमारे स्वयं के अंदर भगवान वह ऊर्जा जगा देता है जो हमे दुनियाँ की मुश्किलों का सामना करने मे बहुत ही ज्यादा मदद करती है ।
दोस्तों आपको यह Krishna Good Morning Quotes in Hindi पढ़कर कैसा लगा हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं आपका एक कमेन्ट हमें इसी तरह की पोस्ट लिखने के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेरित करता है।