Hello, guys I’m here with the most recent collection of Kissing Romantic Shayari. I hope you enjoy this post on Love Photo Kiss Shayari. The Love Romantic Kiss Shayari Images are available for download.
We request all of you to read all the poems, hoping that you will like all the poems very much.
Here are a few ideas for captions for a photo or video of someone kissing: You can mention these captions in your Insta Posts, Facebook Posts, & Others as you like….
- “Love is in the air”
- “Kisses and hugs”
- “Locked in love”
- “A kiss a day keeps the love alive”
- “True love’s kiss”
- “Love at first kiss”
- “Kiss me, I’m yours”
- “Kissing is a universal language of love”
- “A sweet kiss to start the day”
- “The power of a kiss”
Beautiful Kissing Romantic Shayari
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है
नज़रों से चूम लिया करते है।
😘😘😘

अपने होठों से चूम लू आंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस करु सांसे तेरी।
😘😘😘
कभी दूर ना जाना तुम
Kissing Romantic Shayari
मैं तुम्हे बहुत मिस करूँगा
अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
😘😘😘
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आज़माएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।
😘😘😘

होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दू।
😘😘😘
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
😘😘😘
Best Kissing Romantic Shayari
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
😘😘😘
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
😘😘😘
Famless.com पर आप पढ़ रहे हैं – Kissing Romantic Shayari

बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
😘😘😘
उनके होठों को देखा,
जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे,
जो इनसे होकर गुजरते हैं।
😘😘😘
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी !
😘😘😘
एक किस के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
😘😘😘
Romantic Shayari for GF
चूम लूँ तेरे होंठो को, दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
😘😘😘
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब।
😍😘😍
वैसे तो तुम्हे देखने से ही मन खुश हो जाता है,
हर समां अपने आप ही रंगीन हो जाता है,
😘😘😘
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।
😘😘😘
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होंठ पर,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो।
😘😘😘
जब यूँ मुस्कुरा कर मुझे तुम देखती हो,
उस समय होंठों से तुम बहुत कुछ कहती हो.
पढ़ने की कोशिश करता हूँ होंठों को तेरे,
उससे पहले ही अदा से अपने घायल कर देती हो।
Best Kissing Romantic Shayari in Hindi
कहते हैं लोग कि किस करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन तुमसे कितना करता है।
😘😘😘
प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
😘😘😘
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है
😘😘😘
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया
😘😘😘
चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है
😘😘😘
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब
एक दूसरे को चूम लेते है।
😘😘😘
Hot Kiss Romantic Shayari Instagram
अपने होठों से चूम लू ऑंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस कर लूं सांसे तेरी।
😘😘😘
बहता छोड़ दिया है
खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में
अब तेरी मर्ज़ी
हाथ थाम ले या डूब जाने दे।
😘😘😘
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
😘😘😘
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई सी शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे ही नाम हो।
😘😘😘
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
😘😘😘
Romantic Kiss Shayari
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
😘😘😘
होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते हैं,
बाँहों में अपनी तुम्हें छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है
😘😘😘
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।
😘😘😘
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
😘😘😘
तेरे करीब आने का सोचकर ही
हाथ-पांव थरथरा जाते हैं
सोचो तब क्या होगा
जब मेरे होंठ, तेरे लबों के करीब होंगे
😘😘😘
Kissing Romantic Shayari | Kiss Day Shayari | Romantic Shayari for GF
दोस्तों आप सभी का यह Kissing Romantic Shayari शायरी पढ़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद ! आपको यह Kissing Romantic Shayari कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स मे बताना बिल्कुल भी न भूलें । साथ ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंटस को भी फॉलो करें ।
Thank You ! 😊