40+ जुनून मोटिवेशनल शायरी | Junoon Motivational Shayari

जुनून मोटिवेशनल शायरी | Junoon Motivational Shayari

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”

“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं”

Advertisements

सपने उनके सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेता है
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता

Advertisements

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

सिर्फ ये सोचकर
हमने अपनी आस्तीन ना झटकी
बेचारे कई सांप- संपोले बेघर हो जाएंगे

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

Advertisements

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..!!

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!

“अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है”

कही पे पहुंचने के लिए!
कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है।

वक़्त चाहे कितनी परीक्षा ले,
हम भी दरिया को चीरते नज़र आयंगे,
अपनी मुस्कान को याद कर,
वो खुशियों का आशियाना फिर से सजायँगे।

पहली बूँद से लेकर के सारी बरसात लिख दूंगा,
अपनी पे आ जाऊं तो पूरा इतहास लिख दूंगा।

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सितारे भी झुक जाये,
न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये।

आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना,
मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है।

न पूछो की मेरी मंज़िल कहा है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया हे।

Advertisements

जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे,
अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे,
पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून,
एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे।

ज़रूर कुछ तो बनेगी ज़िन्दगी मुझ को कदम कदम पर मेरा इम्तेहान लेती है,
कभी कभी कुछ बनने से पहले खुद का अपमान होना जरुरी है,
वक़्त का इंतज़ार करो मुलाकात हमसे ही होगी, उनको यह कहना भी ज़रूरी है,
जब ख्वाब हकीकत बन जाये, तभी असली ख़ुशी मिलती है।

खुद को ऐसा बना लो की,
अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे।

जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है,
अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है।

जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा,
तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना,
क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है,
जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है।

मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,
अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है।

हाँ वह मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,
बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।

Advertisements

खेर छोडो जो भी हुआ जाने दो,
जितना चाहे बोलने दो,
अब इस ज़माने को में तो खुश हु बहोत,
कर दो बाते इधर उधर की मेरी,
न जाने कितनो को मिल रहे है निवाले रोज़ खाने को।

छोड़ कर अब सहारे को भरोसा खुद पर लिया मेने,
दम तोड़ चुकी थी जो मुझमे कही,
उस उम्मीद को फिर से ज़िंदा कर लिया मेने।

दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है,
अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है,
कभी किसी और से उम्मीद रखना नहीं,
क्योकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है।

Share this post:
Advertisements

Leave a Comment