Papa Birthday Status in Hindi 2023

Papa Birthday Status – नमस्कार दोस्तों हम सब जानते है की “माँ” के चरणों के नीचे पूरा संसार होता है। और “बाप” उस संसार का एक ऐसा “दरवाजा” होता है जो अपने बच्चो को उन्नति की राह की ओर ले जाता है।

पिता, वह इंसान जिसने हमें राहों में गिरकर चलना सिखाया। सपने हमने देखे, परंतु उन्हे पूरा करने की जिद हमारे पिता ने ठान ली। पापा दिनभर मशक्कत कर के थक हार के घर आते हैं लेकिन परिवार को खुश रखने के लिए फिर भी कभी उनके चेहरे पर वो अपनी बाहरी तकलीफ को नहीं दिखाते हैं।

जो आपके Happy Birthday Papa का जन्मदिन होता है और आप Daughter या Son के रूप मैं अपने प्यारे पापा को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं। तो कुछ शायरी हमने आपके लिए एकत्रित करके लिखी है जो आप अपने WhatsApp Status या Facebook पर लगा कर उनको Wish कर सकते है।

Advertisements

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi

“धरती” सा धीरज दिया और आसमान सी #उंचाई दी है,
जिन्दगी को #तरस के खुदा ने उनकी “तस्वीर” बनाई हैं,
हर दुख वो #बच्चों के खुद पर वो सह लेते है ! !
खुदा की उस जीवित_प्रतिमा को हम पिता जी कहते है ! !

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi 2023

मेरे “जिंदगी” में इतनी जो शोहरत है
वों सब मेरे “पापा” के बदौलत है
जिंदगी से क्या मैं मांगू और
मेरे लिए तो पापा ही सबसे बड़ी “दौलत” है
आपको जन्मदिन मुबारक हो “पापा”

Advertisements

मेरा पहला प्यार और
मेरे पहले दोस्त
मेरे पापा जी को हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Dad

Advertisements
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi 2023

मुझे बेटी नहीं
बेटा कहने वाले मेरे प्यारे से
पापा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई

मेरी सभी ख्वाहिशो को
पूरा करने वाले
मेरे पापा जी को हैप्पी बर्थडे

मैं खुद को दुनिया का
सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में
आप मौजूद हैं,
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं
Happy Birthday Papa, Love You

इस जहां में सिर्फ
आप ही वह शख्स हो जिसने
हर कदम पर हमेशा
मुझ पर भरोसा किया हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं
Happy Birthday Papa

जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते है,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते है,
जिंदगी में हमसफ़र हो तो उसे प्यार कहते है ,
लेकिन जिंदगी में आप जैसे
पिता हो तो उसे भाग्य कहते है
Happy Birthday My Sweet Dad

Advertisements

आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं
क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है,
आज आपके जन्मदिन पर शुभकामनाओं और
भावनाओं को जाहिर करने के लिए
मेरे पास अलफ़ाज़ नहीं हैं मैं खुशनसीब हूं कि
आप मेरे पिता हैं
Happy Birthday To My Cool Dad

Papa Birthday Status

पापा ने ही तो सिखलाया हैं,
हर मुश्किल में बन कर साया आए हैं,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया हैं।
Happy Birthday Dad

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi 2023

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं
Happy Birthday Papa

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपाके हसाया हमको,
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको
Happy Birthday My Sweet Dad

पापा का प्यार सबसे प्यारा है,
पापा के साथ रिश्ता सबसे न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में मेरे लिए सबसे प्यारा है
Happy Birthday Papa, Love You

जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ,
वो है मेरा सारा संसार
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार…।”

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
Advertisements

नसीब वाले होते
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब घर में पिता का साथ होता है
Happy Birthday To My Cool Dad

मेरे लफ्जों में वह दम नहीं,
जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं,
वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए,
मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं
Happy Birthday Dad

अजीज भी आप है नसीब भी आप है
दुनिया की भीड़ में करीब भी आप है
आपकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी आप है और तकदीर भी आप है
Happy Birthday My Sweet Dad

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी
उसके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है
Happy Birthday To My Cool Dad

कंधो पर बैठा कर झुलाया,
कंधो पर ही घुमाया,
पापा की बदौलत ही,
मेरा जीवन सफल बन पाया।
Happy Birthday Papa

अगर इस जहां में Best_Papa के लिए
कोई Award होता तो हर दिन वह
आपके नाम ही होता,
मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और
जीवन के हर मोड़ पर
मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया
Happy Birthday Papa, Love You

Papa Birthday Status in Hindi

आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके
उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के “बावजूद” आपने
कभी टूटने नहीं दिया।
Happy Birthday Dear Papa

बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही “दुआ” हमारी.
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi

अगर मेरी माँ मेरी ज़मीन है
तो “पिताजी” आप मेरा पूरा आसमान हो
जन्मदिन मुबारक पिताजी

Advertisements

“पिता” वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है ,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है..!

“दुनिया” की भीड़ में सबसे करीब जो है!!
मेरे पापा मेरे ‘खुदा’ मेरी तकदीर वो है!!

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi

पापा के लिए है क्या कहना,
वो तो है परिवार का गहना।
Happy Birthday Papa

बार-बार यह ‘दिन’ आए,बार_बार यह दिल गाए,
पापा जिए हजारों “साल” यह है, मेरी आरजू ,
Happy Birthday Dad

कभी “अभिमान” तो कभी “स्वाभिमान” है पापा
कभी धरती तो कभी आसमान है पापा
मेरे सारे “खुशी” का राज है पापा
कभी ना भूल पाऊंगा वह कहानी है #पापा
Happy Birthday Dad

रात “दिखाई” देती है ना दिन दिखाई देता हैं,
हर पिता को तो बस अपने “बच्चो” के हालात दिखाई देते हैं।
पुरे हो न “खुद” के सपने खुद की चाहते
एक पिता ही होता हे जिसको अपने
बच्चो में खुद के सपने दिखाई देते है
Happy Birthday Dad

याद आते हैं आज भी “बचपन” के वो दिन!!
जब उगली “पकडं” कर आप ने चलना सिखाया!!
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया!!
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने “करीब” ही पाया!!

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
Advertisements

Papa Birthday Wishes in Hindi

पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा
मेरे अच्छे दोस्त भी है
आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
Happy Birthday Dad

सपने तो मेरे थे पर उनको
पूरा करने का रास्ता कोई और
दिखाए जा रहा था और वो थे आप मेरे पापा।
Happy Birthday Dad

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों मगर,
माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते…।
Happy Birthday Dad

कंधो पे मेरे भोज जब बढ़ जाता है
मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है !
Happy Birthday Dad

हर दुःख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Birthday Dad

हर बेटी की सबसे बड़ी “विश” होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहै.
“हैप्पी बर्थ डे पापा”

Happy Birthday Papa Wishes in Hindi

मेरी” इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा #रुतबा,
और मेरे मान है मेरे_पिता,
मुझको “हिम्मत” देने वाले मेरे अभिमान है
Happy Birthday Papa

मंज़िल दूर अभी और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की “फिक्र” बहुत है
हार जाता “जिंदगी” की भाग दौड़ में मैं
लेकिन_पापा के प्यार में असर बहुत है
Happy Birthday Papa

“नींद” अपनी भुलाके #सुलाया हमको,
आंसू अपने “गीरा” के हसाया हमको,
गोद में लिए झुलाया हमको,
जीवन की हर ‘ख़ुशी’ से मिलाया हमको..!
Happy Birthday Papa

किसी ने “पूछा” वह कौन सी जगह है
जहां हर गलती और हर गुनाह माफ हो जाता है,
मैंने “मुस्कुराकर” कहा मेरे पापा का “दिल”
Happy Birthday Papa

Advertisements
Share this post:
Advertisements

Leave a Comment