Love Shayari in Hindi: हैलो दोस्तों आप सभी कैसे हैं ? आशा करते हैं की आप सब कुशल होंगे । आज हम खास आपके लिए लेकर आयें है चुनिंदा Love Shayari in Hindi जिन्हे पढ़के आपका दिल झूम उठेगा । इन्हे आप अपनी / अपने Girlfriend या Boyfriend के साथ साझा कर सकते है । नीचे लिखी गई सभी शायरी ध्यानपूर्वक पढे ।
Best love shayari in hindi
इज़हार का दबाव बड़ा ही शदीद था
अल्फाज़ रोकते ही मेरे होंट फट गये
सामने यार हो और होश तेरे गुम नहीं,
या तो वो यार नहीं, या फिर आशिक़ तुम नहीं.
आप से मैं ने, जो कभी न कहा,
उसको मेरा कहा समझ लीजिये
तेरी बातों में बस सारी दुनिया !
मेरी दुनिया बस तेरी बातें !!
यूँ तो इश्क़ बेहिसाब है तुमसे,
सुनो… गफलत में ना रहना,
हमें मुकरना भी आता है…
Love shayari
आज तितली ने कह दिया खुल के,
उसको नखरे पसंद हैं गुल के
घर जाते ही अपनी नज़र उतार लेना,
हमने इश्क़ की नजरों से देखा है तुम्हें
मिली जो फुर्सत तो आएंगे और पीयेंगे जरूर,
सुना है चाय बनाती हो, तो गली महक उठती है
अपना इनाम लेकर मानेगा,
ये इश्क है… जान लेकर मानेगा !
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया,
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है..।।
निगाहे फेर के जो उधर बैठे है,
जरा इधर भी देखिए,
जनाब हम बेकसूर बैठे है।
Romantic shayari in Hindi
कमाल-ए-दिलबरी में कौन सी तेरी अदा कम है
न शोख़ी कम हया से है न शोख़ी से हया कम है
दिल भी यूँ, ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा,
और लगता चला गया
है इंतिज़ार उसे भी तुम्हारी खुशबू का
हवा गली में बहुत देर से रुकी हुई है
तेरी तस्वीर हट जायेगी लेकिन
नज़र दीवार पर जाती रहेगी
ये मुश्किलें, ये कशमकश,
मे जद्दोजहद ये दुश्वारियां,
ऐ जिंदगी तू लाख नखरे दिखा…
तुझसे इश्क है…. तो है!!
Love shayari in Hindi for girlfriend
मुद्दतें लगीं बुनने में ख्वाब का स्वेटर.
तैयार हुआ तो मौसम बदल चुका था.
होने लगी थी ठीक तबीयत मेरी मगर,
आकर किसी ने फिर से तेरा नाम ले लिया।
कोई मुफ्त भी दे तो मत लेना,
दिल अभी और भी सस्ते होंगे
Love shayari in hindi for wife
वो फिर फिर देखना तस्वीर उसकी,
जिसे कल रात भूला जा चुका था
अगर मोहब्बत मशवरा होती,
तो यकीन मानिये..!!
आपसे पूछ कर करते.
तरह तरह से भुलावा अगर ये हाल हुआ,
हर एक खयाल से पैदा तेरा खयाल हुआ
Shayri for love
जरा तलख लहज़े में बात कर, ज़रा बेरुखी से पेश आ,
मुझे न देख प्यार से, मैं इसी वजह से तबाह हुआ
इश्क बढ़ता गया छुपाने में
खूब बरकत हुई खज़ाने में
आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए
ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए
ग़ज़ल कहते हुये जब भी किसी मिस्र में उलझा हूं,
तिरी तसवीर से लेना पड़ा है मशवरा मुझको
टकरा गया वो मुझ से किताबें लिए हुए
फिर मेरा दिल और उस की किताबें बिखर गई
Mohabbat shayari
चंद खामोश ख्याल और तेरी बातें,
खुद से गुफ्तगू में गुज़र जाती है रातें
सौ दिल भी अगर हमारे होते कसम ले लो,
सब तुम्हारे होते.
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी
हम दिल न देते तो जान चली जाती
तबस्सुम है वो होंटों पर जो दिल का काम कर जाए
उन्हें इस की नहीं परवा कोई मरता है मर जाए
बस इसी बात पर शक है मेरा
तुझे पाना एक इत्तेफाक या हक है मेरा
है मज़ा इंतिज़ार ही में अगर
फिर तो हम उम्रभर मज़े में रहे
Pyar bhari shayari
सारी उम्र तुझे मेरी कमी रहे,
खुदा करे तेरी उम्र बहुत लम्बी रहे
नाम लिखते हैं मेरा और मिटा देते है,
अब वो ऐसे ही मुझे रोज़ सजा देते हैं.
Love shayari in Hindi for gf
जिसकी सज़ा सिर्फ तुम हो
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है
लहजा शिकायत का था… मगर,
सारी महफ़िल समझ गई…
मामला मोहब्बत का है.
जागना भी मंजूर है, मुझे तेरी यादों में रात भर
जितना तेरे एहसासों में सुकून है उतना नींद मे कहाँ
Romantic shayari
फिर न कहना के खुदकुशी है गुनाह
आज फुर्सत है फ़ैसला कर दे
तुम हमारे बनो ना बनो, ये तुमको है इख़्तियार,
पर किस्मत ने हमको तुम्हारा बना दिया
काम हैं और ज़रूरी कई करने के लिए
कौन बैठा है तिरे इश्क़ में मरने के लिए
Top love shayari in hindi
कुछ तुझे पाने निकले, कुछ मुझे समझाने निकले,
दो हिस्सों में बंट गये मेरे तमाम अरमान
कुछ समझ कर ही खुदा तुझ को कहा है वरना
कौन सी बात कही इतने यकीन से हमने
तेरी खुशबू तेरा लहज़ा मैं कहाँ से लाऊँ
तू ही बता तेरे जैसा मैं कहाँ से लाऊँ
क्या ख़बर थी कि दिल फिर उधर जायेगा
हम तो समझे थे बच्चा सुधर जायेगा
Pyar ki shayari
मुस्कुराता है जान ले कर भी
अब खुदा जाने चाहता क्या है
मेरी जिंदगी में तेरी बसर हो,
कुछ ऐसा मेरी मोहब्बत का असर हो।
बरसो बाद आज, “तेरे करीब से गुज़रे !”
जो न संभलते, तो गुज़र ही जाते !”
साक़ी देख ज़माने ने क्या इल्ज़ाम लगाया है,
आँखें तेरी नशीली हैं, शराबी हमें बताया है.
कमबख़्त इश्क में जलते हम है
और आग दुनिया को लगती है
हम इस तरह हारेंगे,
कि तुम जीत कर पछताओगे
मैं नहीं लिख पाऊंगा कुछ,
शब्द कम, इश्क़ ज्यादा है !
Best love shayari
तेरे सिवा भी कई रंग खुशनज़र थे मगर
जो तुझको देख चुका हो वो और क्या देखे !
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है !
जादू है उसकी हर एक बात मे,
Love Shayari in Hindi
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के,किसी और पर बरस जायेंगे
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
Love Shayari in Hindi
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे
Propose shayari
आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है !
हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं
Love Shayari in Hindi
निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का
जब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है
कभी कभी , ऐसा होता है
प्यार का असर देर से होता है।
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।
आँखों में दोस्तो जो पानी है
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं
क्या आपकी भी यही कहानी है
सीने में कब चैन से रहता था ये दिल
Love Shayari in Hindi
और अब इसका तुम पर आना आफ़त है।
जाने कभी गुलाब लगती है
जाने कभी शबाब लगती है
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती हे
में पिए रहु या न पिए रहु,
लड़खड़ाकर ही चलता हु
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती है !
True love shayari
जब खामोश आँखो से बात होती है,
Love Shayari in Hindi
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है ।।
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए !
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
Love Shayari in Hindi
तब उसने भी इसे आजमाया होगा
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो, खुदा को भी रुलाया होगा
यूँ तो लिखने के लिए क्या नहीं लिखा मैंने,
फिर भी जितना तुझे चाहा यो नहीं लिखा मैंने !
दिल चाहता है कि फ़िर, अजनबी बन कर देखें,
तुम तमन्ना बन जाओ, हम उम्मीद बन कर देखें ।
Shayari for gf
एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा कि वो मुझे याद हो गया ।
फिर तेरी आरज़ू की, फिर तेरा इंतज़ार किया !
Love Shayari in Hindi
बस यही इक गुनाह . हमने बार-बार किया !!
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते
पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,
अगर में थोड़ा सा भी हंस लू तो
बदले में उस से भी ज़्यादा
रोना पड़ता है।
Love lines in Hindi
आवाज तक नहीं हुई, और
सब कुछ टूटकर बिखर गया.!
दिल डरता है अब शिकायतें करने से,
लोग गलती सुधारने की जगह
छोड़ना ज्यादा बेहतर समझते हैं !
कुछ उसे भी दूरियाँ पसंद आने लगी थी,
कुछ मैंने भी वक्त मांगना छोड़ दिया !
हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे
Love Shayari in Hindi
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे !
Romantic shayari for gf
खुदा ने मुझे बहुत
वफादार दोस्त दिए हैं,
याद मैं ना करू तो
कोशिश वो भी नहीं करते..!
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे
कोई दुख नही
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे
तकलीफ देता है
ये दिल साँसों से बगावत करने लगा है,
इस कदर मोहब्बत तुमसे करने लगा है.
हमसफ़र एक ही है हज़ारों की कहाँ तलब है,
एक उम्र गुज़र दें तुम्हारे संग यही ख्वाहिश है..!
इश्क़ की गली मैं गुज़रा ये दिल जबसे,
सब की खबर है, खुद की खबर नहीं..!
Love lines in Hindi

आखों की गुस्ताखी का हर्ज़ाना दिल ने भरा,
सब कुछ भूल गये उसके चेहरे के सिवा.
अब आदत बदल गयी है,
अब खुआहीश बदल गयी है,
आपका साथ जब से मिला है,
ये ज़िन्दगी बदल गयी है.
जब भी दिल मेरा तनहा होता है,
आपकी यादों से गुज़ारा होता है,
इस दिल ने संजोय हैं सपने है आपके,
हर रोज़ दिल में आपका आना जाना होता है.
इन दिल फरेब निगाहों में बस जायेंगे,
हर लम्हे में आपके शामिल हो जायेंगे,
जब नहीं होंगे तो डूंडोगे हमको तुम,
इस हद तक दिल में उतर जायेंगे.
तो दोस्तों आपको यह Love Shayari in Hindi कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स मे हमे बताना बिल्कुल भी न भूलें । और Love Shayari in Hindi पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी जरूर फॉलो करें ।