Good Night Quotes in Hindi 2023 – शुभ रात्री कोट्स हिन्दी में

Good Night Quotes in Hindi: दोस्तों आजकल की इस Busy Life में अक्सर लोग अपनों के साथ समय नहीं गुजार पाते हैं। इस कारण अपनों से दूरिया बढ़ने लगती है। इसीलिए हम सभी इन दूरियों को कम करने और रिश्तों को बरक़रार रखने के लिए Good Night Messages भेजकर अपनेपन का अहसास दिलाते हैं।

रिश्तों के बीच प्यार बनाये रखने के लिए हमने आज की इस पोस्ट में गुड नाईट कोट्स साझा किए हैं Good night quotes for wife, husband in hindi, शुभ रात्रि संदेश , Good night wishes in hindi, Good night status hindi, Good night messages in hindi जिन्हे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ-साथ सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

अक्सर लोग रात के समय WhatsApp या Facebook पर Text में Good Night लिखते हैं, तो वहीं कुछ लोग गुड नाइट शायरी या कोट्स लिख कर अपने करीबियों को रात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी ऐसा कर सकते है ।

Advertisements

Best Good Night Quotes in Hindi

जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है और
जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है
Good Night

miss heart touching good night quotes in hindi

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं !
GOOD NIGHT

Advertisements

दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें,
कल एक नया और बेहतर दिन होगा !
शुभ रात्री !

Advertisements
love romantic good night quotes in hindi

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है !
GOOD NIGHT

सपने पूरे करने के लिए,
नींद की बलि देनी पड़ती है !
GOOD NIGHT

friend good night quotes in hindi

वक्त पर अपनी गलती ना मानना,
बहुत बड़ी गलती है !
GOOD NIGHT

चलो अब सोते हैं,
कल फिर एक कहानी लिखेंगे !
शुभ रात्री !

ईश्वर आपके जीवन में खुशियां भरपूर दे,
ऐसी ईश्वर से कामना है मेरी !
शुभ रात्री !

Advertisements

रात को मेहनत करने वाला ही,
दिन के इम्तिहान में सफल होता है !
शुभ रात्रि !

हमेशा एक सपने के साथ सो जाना,
और एक उद्देश्य के साथ जागना याद रखें !
GOOD NIGHT

जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
GOOD NIGHT

वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
GOOD NIGHT

जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं,
उनकी सफलता निश्चित है !
GOOD NIGHT

अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !

Advertisements

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये !

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

जीवन में प्यार भी उतना ही महत्वपूर्ण है,
जितना की भोजन !
शुभ रात्रि !

Good Night Quotes in Hindi

अपने सपनों के ऊपर भरोसा रखो,
भविष्य सुनहरा रहेगा !
GOOD NIGHT

निराशा हमेशा आशा से पहले आती है,
और रात का अंधेरा सुबह से पहले आता है,
अब उम्मीद मत खोना क्योंकि चीजें,
नए दिन के साथ उज्जवल होंगी !

यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो !

एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं !

Good Night Quotes in Hindi

सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है !
GOOD NIGHT

यकीन रखिये ऊपर वाले का फैसले,
हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं !
GOOD NIGHT

सूरज का ढलना भी जरुरी है,
चाँद का निकला भी जरुरी है,
वक्त रुकता कहाँ है किसी के लिए,
इसी लिए आगे बढ़ना भी जरुरी है ।

Advertisements

ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु
इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है !
शुभ रात्रि !

Good Night Quotes in Hindi

इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई !
गुड नाइट !

दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो !
GOOD NIGHT

मन की खुशी सबसे बड़ा श्रृंगार है,
जिसकी चमक और झलक,
चेहरे पर साफ नजर आती है ।

Good Night Quotes in Hindi

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं,
संगती का भी योगदान होता है !

उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !

Good Night Quotes in Hindi
Advertisements

Positive Good Night Quotes in Hindi

आगाज तो कर आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी !
GOOD NIGHT

हर रात मुझे याद कर सोया करो,
दरवाजा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो,
हम भी आएंगे आपसे मिलने,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर,
सोया करो !

सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि,
सपने वह होते जो सोने नहीं देते !
GOOD NIGHT

छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो,
क्योंकि लौटकर सिर्फ यादें आती है वक्त नहीं !

जिस चीज में दिल ना लगे,
उसमें जान लगा दो !
शुभ रात्रि !

Good Night Quotes in Hindi

अच्छे ख्वाबो के साथ सोना,
नई उम्मीदों के साथ उठना !
GOOD NIGHT

हमने हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखा है
तभी तो हर दुख हमारे सामने फीका है..!!
GOOD NIGHT

सुलझती जिंदगी में उलझाने बेहिसाब
छूट रही है ख्वाहिशें संभालिए जनाब..!!

जो अपने दम पर अकेले चलते हैं
वह अपनी तकदीर स्वयं बदलते हैं..!!

जिंदगी को अवशेष होने से पहले
विशेष बनाने की कोशिश कीजिए..!!
GOOD NIGHT

Good Night Quotes in Hindi
Advertisements

हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है..!!
GOOD NIGHT

अहंकार दिखा कर के किसी रिश्ते
को तोड़ने से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!
GOOD NIGHT

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं
संगती का भी योगदान होता है..!!
GOOD NIGHT

नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैं
आकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं..!
GOOD NIGHT

आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!
GOOD NIGHT

Good Night Quotes in Hindi

Friend Good Night Quotes in Hindi

“तनाव से भरा दिन चला गया,
चलो अब सो जाते हैं,
शुभरात्रि प्रिय मित्र…!”
Good Night

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!!
Good Night  Dear Friend

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है…!!!
शुभ रात्रि दोस्त

बहुत खूबसूरत होते है
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है…!!!
गुड नाईट दोस्त

Advertisements

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा
तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा…!!!
गुड नाईट  दोस्त

चर्चा हुई जब ऊपरवाले की मेहरबानियों की
तो मैंने खुद को बेहद ख़ुशनसीब पाया
जब ज़िन्दगी में जरूरत पड़ी एक अच्छे दोस्त की
ऊपरवाला खुद ही दोस्त बनकर चला आया…!

Good Night Quotes in Hindi

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त…!!!
Good Night  Dear Friend

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है…!!!
गुड नाईट  दोस्त

हो गयी है अब तो ब्लैक-ब्लैक नाइट
चाँद ने भी कर दी है वाइट-वाइट लाइट
स्वीट-स्वीट सपनो की तुम पकड़ लो फ्लाइट…!!!
गुड नाईट  दोस्त

चाँद की दूरी एक रात तक है
सूरज की दूरी बस दिन तक है
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है…!!!
गुड नाईट  दोस्त

ऐ दोस्त तुम्हारी दोस्ती पर नाज़ करता हूँ
मिलने की तुमसे हर समय ख़ुदा से फ़रियाद करता हूँ
मुझे नहीं पता घरवाले कहते हैं
कि मैं नींद में भी तुमसे ही बात करता हूँ…!!!
Good Night  Dear Friend

सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी…!!!
गुड नाईट  दोस्त

Good Night Quotes in Hindi

हर रात आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने बाला हो
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो…!
शुभ रात्रि दोस्त

Advertisements

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है…!!!
गुड नाईट  दोस्त

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ…!!!
गुड नाईट  दोस्त

Love Good Night Quotes in Hindi

“तेरे सपनों में खो जाऊं तो
अच्छा है
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये
तो अच्छा है…
किसी रात को तेरी बाँहों में सो
जाऊं और
उस रात की कभी सुबह ना
हो तो अच्छा है…!”

“हो मुबारक आपको यह
खूबसूरत रात
मिले ख्वाबो में भी मेरा
साथ…!!”
–Good Night–

Good Night Quotes in Hindi

“एक बार जान मांग कर तो देख,
कभी मुझे याद कर के तो देख…
अगर तू याद करे और मैं ना
आउ तो समझ लेना,
बाबू सो रहा होगा और फ़ोन
साइलेंट पे पड़ा होगा…!!”
–गुड नाईट–

“रात अती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर…
हमारी दुआ है कल की सुबह
आए
आप के लिए खुशियां लेकर…!!”

“प्यारी सी दोस्ती को
सलाम हमारा
आप कैसे हो…
ख्याल हमारा
याद करते रहोगे
ये वादा हमारा…
कबूल कीजिए
Good Night
हमारा…!!”

“आँखों में नींद और नींद
में सपना,
आज के लिए शुभ रात्रि
ख्याल रखना अपना…!!”
–GooD Night

“तेरे सपनों में खो जाऊं तो
अच्छा है
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये
तो अच्छा है…
किसी रात को तेरी बाँहों में सो
जाऊं और
उस रात की कभी सुबह ना हो
तो अच्छा है…!!”

Good Night Quotes in Hindi

“आपके होठो पे स्माइल भेज दू,
आपके पास अपनी यादे भेज दू…
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए बहुत सारी खुशिया भेज दू…!!”
–Good Night–

Advertisements

“एक लड़की ने रात के 12 बजे
अपने बॉयफ्रेंड को बुलाया,
लड़का लड़की के रूम पे आया…
लड़की ने दरवाजा खोला और बोला,
बस गुड नाईट कहना था…!!”

“बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे…
दुआ है भगवान से कि आप
खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस
करते रहेंगे…!!”

Good Night Quotes in Hindi
Share this post:
Advertisements

Leave a Comment