70+ Emotional Good Night Shayari | हिन्दी शायरी

Best Emotional Good Night Shayari in Hindi: दोस्तों अगर आप बेहतरीन गुड नाईट शायरी की तलाश कर रहे है, तो आज हम खास आपके लिए Emotional good night shayari लेकर आये है। आप इन शायरियों की मदद से अपने प्यार और फीलिंग्स को बेहतर तरीके से बयां कर पाएंगे।

आपको बता दें कि जब आप अपने किसी चाहने वाले को Good Night संदेश भेजते है तो आपके प्रति उसके भीतर अत्यंत प्यार उमड़ता है और उसे भी आपकी फिक्र रहती है, उसके दिल मे आपके लिए एक अलग ही जगह बनती है । हमने इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए यह Emotional Good Night Shayari लिखी है ।

आपसे हमारा यही निवेदन रहेगा की आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आपको बेहद सुकून महसूस होगा !

Advertisements

Emotional Good Night Shayari

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आपको याद किये बिना सोते नहीं हम।

सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करें की आपको हमारी याद आये।

Advertisements
Best Emotional Good Night Shayari in Hindi

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है, 
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है, 
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज भी उनकी याद मुझे बहुत सताती है।

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

Emotional Good Night Shayari

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।

Good Night Shayari

इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।

Advertisements
45+ Best Emotional Good Night Shayari in Hindi

अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।

Emotional Good Night Shayari
Advertisements

दर्द को अब दर्द होने लगा है, 
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है, 
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, 
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद रोने लगा है।

हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होगी,
ना जाने की कौन सी मुलाकात आखिरी होगी,
जब तब ज़िंदगी है सबको याद कर लेता हूं,
फिर क्या पता ज़िंदगी में कौन सी रात आखिरी होगी।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में सताने लगे उसकी याद।

ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
जिस तरह आपकी याद हमे सता रही है,
काश हमारी यादे भी आपको सताए।

Best Emotional Good Night Shayari

जब दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
उनसे बात करने को दिल बेताब होता है, 
उनके ही ख्यालो में बस खोए रहते है, 
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है।

काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता, 
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से, 
फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।

Advertisements

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है, 
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है, 
तेरी याद कुछ इस तरह आती है, 
की नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।

Emotional Good Night Shayari

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से ही हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
आप ख्वाबों में हमारा इंतेजार करना,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिराकर रखना।

इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यू मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यू दूर ना होता।

अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं 
तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर, 
हमें एक बार दिल से लगा लेना।

Emotional Good Night Shayari

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना, 
वरना हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।

Sad Emotional Good Night Shayari

न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर आता है,
जब रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
कुछ भी कहु तो लबो पे उसका ही नाम आता है।

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके हो गए,
आँख खुली तो पता चला यह एक सपना है,
आँख बंद की तो फिर से उसी सपने में खो गए।

Emotional Good Night Shayari

मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।

Advertisements

तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही जगमगाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए ख्वाबों में हमसे मिलने आते रहो।

हर दुआ में हम आपको ही मांगते है
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!

Emotional Good Night Shayari

रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की और देखो वो आपको,
मेरी और से गुड़ नाईट कहने आया है…!!

Love Emotional Good Night Shayari

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें,
इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुरायें…!!

हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नहीं सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नहीं सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नहीं सकते…!!

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबों में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…!!

Advertisements

इस गहरी रात में उनकी याद
का झोंका फिर आ गया,
है खुशनसीब हम बहुत की ख्वाबों
में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया…!!

Emotional Good Night Shayari

इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये है,
जो देख रहे हो उन ख्वाबों में सलाम कहने आये है,
दुआ है गुजरे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रत यही पैगाम देने आये है….!!

ऐसी क्या दुआ दे आपको हम,
जो आपके लबों पे हँसी ले आये,
कब यही दुआ है हमारी उस खुदा से,
की तारों की रौशनी से वो आपके ख्वाब सजा दे…!!

Quotes Emotional Good Night Shayari

इस रात में चाँदनी बिखर गई है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी…!!

कोई वादा ना कर कोई इरादा ना कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तक़दीर से उम्मीद ज्यादा ना कर,
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देके जाती है…!!

आँसू होते नहीं बहाने के लिए,
गम होते है पी जाने के लिए,
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए,
नहीं तो सारी ज़िन्दगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए…!!

इंसान अपना वो चेहरा खूब सजाता है
जिस पर लोगों की नज़र होती है…!
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश नहीं करता,
जिस पर परमात्मा की नज़र होती है…!!

ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नज़र आएगी,
बिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुजर जाएगी…!!

जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है…!!

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास भुजती नहीं बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है…!!

Advertisements

देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी !
Good Night Dear

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ…!!
Good Night Dear

झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा आपके सपनो में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जाये !
Good Night Dear

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आपको याद किये बिना सोते नहीं हम।

सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करें की आपको हमारी याद आये।

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है, 
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है, 
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज भी उनकी याद मुझे बहुत सताती है।

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।

Advertisements

इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।

अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।

दर्द को अब दर्द होने लगा है, 
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है, 
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, 
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद रोने लगा है।

हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होगी,
ना जाने की कौन सी मुलाकात आखिरी होगी,
जब तब ज़िंदगी है सबको याद कर लेता हूं,
फिर क्या पता ज़िंदगी में कौन सी रात आखिरी होगी।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में सताने लगे उसकी याद।

Good Night Hindi Quotes

ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
जिस तरह आपकी याद हमे सता रही है,
काश हमारी यादे भी आपको सताए।
Good Night !

जब दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
उनसे बात करने को दिल बेताब होता है,
उनके ही ख्यालो में बस खोए रहते है,
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है।
Good Night !

काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से,
फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।
Good Night !

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
की नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
Good Night !

Advertisements

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से ही हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
Good Night !

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
आप ख्वाबों में हमारा इंतेजार करना,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिराकर रखना।
Good Night !

इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यू मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यू दूर ना होता।
Good Night !

अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं
तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर,
हमें एक बार दिल से लगा लेना।
Good Night !

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना,
वरना हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।
Good Night !

न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर आता है,
जब रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
कुछ भी कहु तो लबो पे उसका ही नाम आता है।
Good Night !

Love Emotional Good Night Shayari

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके हो गए,
आँख खुली तो पता चला यह एक सपना है,
आँख बंद की तो फिर से उसी सपने में खो गए।
Good Night !

मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।
Good Night !

तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही जगमगाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए ख्वाबों में हमसे मिलने आते रहो।
Good Night !

हर दुआ में हम आपको ही मांगते है
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
Good Night !

Advertisements

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!
Good Night !

रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की और देखो वो आपको,
मेरी और से गुड़ नाईट कहने आया है…!!
Good Night !

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें,
इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुरायें…!!
Good Night !

हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नहीं सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नहीं सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नहीं सकते…!
Good Night !

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबों में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…!!
Good Night !

इस गहरी रात में उनकी याद
का झोंका फिर आ गया,
है खुशनसीब हम बहुत की ख्वाबों
में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया…!!
Good Night !

दोस्तों आपको यह Emotional Good Night Shayari कैसी लगी अपनी राय हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं आपके कमेंट्स पढ़ने मे हमें अत्यंत खुशी मिलती है ।

इस Emotional Good Night Shayari की पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका अत्यंत आभार धन्यवाद !

यह भी पढ़ें »

Share this post:
Advertisements

Leave a Comment