100+ Best Sad Shayari in Hindi: हिंदी में बहुत Sad Shayari आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। दोस्तों इस पोस्ट में आपको हिंदी में कुछ Sad Shayari दी गई है। आजकल डिजिटल का जमाना है, अब सोशल मीडिया पर ज्यादा लोग व्यस्त हैं। WhatsApp और Facebook ज्यादातर लोगों के लिए खुले हैं। और इसमें नए फीचर पेश किए गए हैं, जिन्हें स्टेटस कहा जाता है। आपने इसमें कुछ प्रेम शायरी और कुछ उदास शायरी जरूर रखी होगी।
दोस्तों हम आपके लिए कुछ खास Hindi Sad Shayari लेकर आए हैं। अगर आप प्यार में टूट चुके हैं तो इस पोस्ट में आपके लिए बहुत दर्द भरी शायरी लिखी गई है। अगर आपको Sad Shayari हिंदी में पसंद है। तो हमारे साथ जुड़े रहें हम आपके लिए और भी बहुत Sad Shayari in Hindi में लाते रहेंगे।
ज्यादातर लोग जब जीवन में दुखी होते हैं तो वे व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ उदास स्थिति साझा करते हैं। दोस्तों आज की डिजिटल दुनिया में हम अपनी भावनाओं को सभी दोस्तों और रिश्तों के साथ चंद सेकंड में शेयर कर पाते हैं।
Sad Shayari in Hindi
प्यार का वादा था,
साथ रहने का इरादा था,
तुम छोड़ गए बिच रास्ते में मुझे,
क्या तुम्हारा गुस्सा मेरी
मोहब्बत से भी ज्यादा था।
हर चीज़ भुला दी मैंने,
पर तेरी यादें आज भी सताती है,
दिल तो रोता है पर
तेरी बातें आज भी याद आती है।
ज़िन्दगी के दो चार गम और
थोड़ी सी है ऑंखें नम,
खुशियों में है सब साथ हमारे और
बुरे वक़्त में अकेले सिर्फ हम।
Sad Shayari
वो शख्स भूल गया है मुझे,
ना चाहते हुए भी उसे याद करता हूँ,
जानता हूं वो वापस नहीं आने वाला,
पर ख्वाबों में उसी से बात करता हूं।
नींद तो आती है पर में सो नहीं पाता,
आँसू तो आते हैं पर मैं रो नहीं पाता,
कुछ बातें जहन में आती है पर
मैं किसी से कह नहीं पाता।

ये उदासी तो हर रात की कहानी है,
कल सुबह तो हमें फिर हँसकर गुजारनी है।
Breakup Shayari | Sad Shayari in Hindi
सुनो चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हूँ ये बोलकर मुस्कुराना पड़ता है।
हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।
लफ़्ज़ों में बयां बस बातें होती है,
जिसे ये दिल शिद्दत से चाहता हो इतनी
वही लोग एक दिन हमसे जुदा होते हैं।
Heart Touching Shayari
जिसने आंखें चूमी थी मुझे सुलाने के लिए,
उसने ज्यादा देर नहीं की इन्हे रूलाने के लिए।
जुदा हो रहे हो पर भूलो मत मैं तुम्हारा था कभी,
तेरी बाहों में हमने भी वक़्त गुजारा था कभी,
और आईने के सामने में बैठ के इतना रोया हूँ की
आईना भी भूल गया ये शख्स मुस्कुराया था कभी।
Juda Ho Rahe Ho Par Bhulo Mat
Mai Tumhara Tha Kabhi,
Teri Baahon Me Humne Bhi
Waqt Gujara Tha Kabhi,
Emotional Shayari | Sad Shayari in Hindi
तेरी ज़िन्दगी से रुखसत होते हुए,
हम मर जायेंगे रोते हुए,
कभी तो हमे नींद से जगाने का वादा कर,
वर्ना किसी दिन हम मर जायेंगे सोते हुए।
मौत का खौफ नहीं है मुझको,
मैं बस उसके ख्याल में आना चाहता हूँ,
मेरे मर जाने से अगर ये होता है तो
मैं ख़ुशी ख़ुशी मर जाना चाहता हूँ।
Sad Love Shayari | Sad Shayari in Hindi
आँखें खुली रही और खुदा जाने
कितनी रातें बीत गई,
मैं मोहब्बत करता रहा और
उसकी नफरत जीत गई।
सुना है बहुत तन्हा हो गए हो
इंतजार करो एक शहर भी मिल जायेगा,
और क्या कहा इश्क़ कर बैठे हो
इंतजार करो अब जहर भी मिल जायेगा।
ना जाने कैसा इश्क था उनका,
बिना कुछ कहे ही खफा हो गए,
हम पूरी तरह से उनसे वफ़ा करते रहे
और वो बहाने दे के बेवफा हो गए।
Zindagi Sad Shayari | Sad Shayari in Hindi
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए।
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ।
Sad Shayari in Hindi for Life | Sad Shayari in Hindi
हर गम निभा रही हूँ खुशी के साथ,
फिर भी आँसू आ ही जाते हैं हँसी के साथ।
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे,
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे।
मैं न कहूँगा दांस्ता अपनी..
फिर कहोगे सुनी नहीं जाती।
जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं,
कभी कभी शांत चेहरे के पीछे, दर्द भी छुपा होता हैं।
Sad Lines in Hindi | Sad Shayari in Hindi
हमने ख़ामोशी के लिफाफे में भेजे थे दिले जजबात,
वे करते रहे किसी और से अपने दिल की बात।
उस रिश्ते को भी निभाया हमने,
जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह..
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह।
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।
Sad Shayari Status | Sad Shayari in Hindi
अपनों के दिये गम..
कह भी नहीं पाते..
सह भी नहीं पाते..!!
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।
वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला।
कुछ इस तरह पढे गए हम, जैसे पुराना अखबार थे,
कुछ इस तरह छूट गए हम, जैसे गणित का सवाल थे।।
Broken Heart Shayari in Hindi
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है।
पढ़ ना लें कहीं एक दूसरे की आँखों की उदासी,
हम मिलते हैं अब भी नज़रें मिलाते नहीं हैं
संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से
जिसे हम अपना समझते थे।
उनकी सारी गलतियों को हम
उनकी नादानी समझ कर भूल गए,
कभी समझ में नहीं आया नादान वो थे या हम।
Breakup Shayari in Hindi
सांस रुक-रुक के आ रही है,
कुछ ना कुछ बात होने वाली है,
या बहुत दूर जा चुका है कोई
या मुलाक़ात होने वाली है।
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
Best Sad Shayari in Hindi
नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको..
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौक दे दिया।
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा।
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
Heart Touching Shayari in Hindi | Sad Shayari in Hindi
या तो कबूल कर मुझे मेरी कमजोरियों के साथ,
या फिर छोड़ दे मुझे मेरी तन्हाईयों के साथ।
हम गमो को छिपाने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की
हम गम देने वाले से ही प्यार करते है।
लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,
हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट-घुट के जीया करते हैं।
हकिकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ही ख्वाब खूदकुशीं कर गये।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
Emotional Shayari in Hindi
जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती।
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं।
Sad Shayari in Hindi
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
देना ही है तो ज़हर दे दो साहब
पर किसी को झूठी उम्मीद मत दो।
Heart Broken Quotes in Hindi | Sad Shayari in Hindi
आज जिंदा है… कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त
ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे।
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
धीरे धीरे सब दूर होते गए
वक़्त के आगें मजबूर होते गए
रिस्तों में हमने ऐसी चोट खाई की
बस हम बेवफा और सब बेकसूर होते गए।
अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में!
Dosti Sad Shayari | Sad Shayari in Hindi
अभी धुप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो तेरी? याद? में रात? भर रोया? है।
आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही।
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है।
Sad Love Shayari in Hindi | Sad Shayari in Hindi
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती।
ना मेरी कोई मंज़िल है, ना कोई किनारा,
तन्हाई मेरी मेहफिल और यादे मेरा सहारा,
तुमसे बिछड़ के, कुछ यू वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे, कभी मौत को पुकारा!