क्या आप Dosti Shayari 2 Line वह भी हिन्दी में खोज रहे हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ दोस्ती शायरी दो लाइन में लिखी हैं जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
इन्हे पढ़कर सच में आपको आपका बचपन का, बहुत ही खास दोस्त की याद आ जाएगी। नीचे लिखी हुई सभी शयरियों को आप जरूर पढ़ें और अपने खास दोस्त के साथ जरूर साझा करें।
“Dosti Shayari 2 Line” में दोस्ती के अनमोल महत्व को सुंदर शब्दों में व्यक्त करने वाली २ लाइन शायरियों का संग्रह है। इसमें दोस्ती के रिश्तों की मिठास, वफादारी और एकता को बताने वाली शायरियां हैं। आप यहाँ से दोस्ती के महत्वपूर्ण संदेशों को जान सकते हैं।
Dosti Shayari 2 Line
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती ,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वही लोग ही स्पेशल हो जाते है !

वो Glass ही क्या जिसमे Drink छूट जाये ,
Dosti Shayari 2 Line
और वो दोस्ती ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये !
Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !

हमारी दोस्ती गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है !
फर्क तो अपने – अपने सोच का है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गये हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है मेरे दोस्त !
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
Dosti Shayari 2 Line
एक मैं हूँ और एक मेरा पागल दोस्त !
जिंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त Enquiry Counter है जो हमेशा कहते है
May I Help You
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कही और होना चाहिए !

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं !
शायद फिर वो तक़दीर मील जाए,
जीवन के वो हँसी पल मील जाए,
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो दोस्त मील जाए !
सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते ,
उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है !
किसी ने मुझसे पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन है ?
मैंने हंस कर कहा जो मेरा Status पढ़ रहा है !
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है, हम हकीकत देखते है,
लोग दुनिया में दोस्त देखते है,
हम दोस्त में दुनिया देखते है !
Dosti Shayari in Hindi

अरे एक बार सच्ची दोस्ती को निभा कर तो देखो,
Dosti Shayari 2 Line
लोग तुम्हारा Example दिया करेंगे !
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लम्बीं और बिछड़ जाए तो
यादें लम्बीं
अगर कभी हम Msg ना करे तो दिल छोटा ना करना,
बस दिल पर हाथ रखना और कहना,
शायद आज मेरा दोस्त मोबाइल से नही
दिल से याद कर रहा है !
तलास है मुझे एक ऐसे शख्स की जो
आँखों में उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनिया हमसे कहती है, क्या यार
तुम हमेशा हँसते रहते हो !
कभी मिल सकों तो इन पंछियों की तरह
बेवजह मिलना ऐ दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो
न जाने हर रोज कितने मिलते है !
वक्त और हालात के साथ
शौक तो बदल सकते है, लेकिन
रिश्ते और दोस्त बदलना मुश्किल है !
एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है,
Dosti Shayari 2 Line
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है !
हम रास्तों से दोस्ती कर लेते है,
मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता !
मुझे नही पता की मैं एक बेहतरीन Dost हूँ या नही,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी
दोस्ती है वे बहुत बेहतरीन है !
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है !
Dosti Shayari in Hindi 2 Line
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
Dosti Shayari 2 Line
पक्की तो सड़क भी होती है !
एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा,
अंडा नॉन वेज नही होता, बियर दारु नही होता !
खुश रहा करो दोस्तों शादी तो
सबकी होने वाली है एक दिन !
दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर,
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !
मंज़िल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो दोस्त,
Dosti Shayari 2 Line
रास्तें हमेशा पैरों के नीचें होते है !
मेरा खुद का बचपन ना ख़त्म हो रहा है,
और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहे है !
दोस्ती प्यार से बड़ी होती है,
क्योकिं दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते !
लड़को की दोस्ती पे कभी शक मत करना,
कमीने होते है लेकिन धोखेबाज नहीं !
हम तो सीधे सादे Natural इन्सान है,
इसलिए हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है !
हर दुरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है !
गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे,
Dosti Shayari 2 Line
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मील गया !
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल की तरह है,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते,
और अकेला छोड़ भी नहीं सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा !
Dosti Shayari 2 Line Attitude
हर मोड़ पर मुकाम नही होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिरागों की रौशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता !
जिंदगी के सारे गम क्यों बाँट लेते है दोस्त,
क्यों जिंदगी में साथ देते है दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ़ उनसे दिल का होता है,
फ़िर भी क्यों हमे अपना मान लेते है दोस्त !
नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातों से आप ना रुठे,
थोड़ी सी भी फिक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिस करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे !
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
Dosti Shayari 2 Line
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं
Tata के पास कारों की और
Dosti Shayari 2 Line
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं
हमे कोई “सपोर्ट” करे या ना करे लेकीन
हम भाई_भाई मिलकर
“विस्पोट” जरूर करेंगे..!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि
शादी हो गयी।
सच्ची दोस्ती शायरी
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है,
दोस्त मेहरबां रहे।
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
तेरे बग़ैर ना गुज़रेगी ज़िन्दगी
ऐ दोस्त मैं क्या करूं
ज़माने की दोस्ती लेकर
सुन ए गुलशन
ज़रा समेट अपनी कलियों को
आज दोस्त की राहों में
दिल बिछाएंगे हम…
हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न
दे मेरा दोस्त तो साथ हैं
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है
मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो,
साया नहीं मिलता।
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ
पर लाजवाब रखता हूँ।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
दोस्तों आपको यह Dosti Shayari 2 Line हिंदी में कैसी लगी हमें बताना बिलकुल भी न भूलें और इन्हे अपने प्रिय मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें। इससे आपके दोस्तो के दिल में आपके प्रति और प्यार, स्नेह उभरेगा।
धन्यवाद !