Romantic Shayari | Best 300+ Love Shayari

Beautiful Love Shayari in Hindi: आपने किसी न किसी से प्यार तो किया ही होगा. प्यार मोहब्बत और इश्क में इजहार करने के लिए शायरियों की जरुरत पड़ती है। आइये पढ़ते है कुछ दिल को छू जाने वाली लव शायरी वह भी हिंदी में।

आप विनती है नीचे लिखी गई शायरी ध्यानपूर्वक पढ़े और एक प्यारा सा कमेंट भी करे।

True Love Love Shayari

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली

Advertisements
100+ Amazing Love Shayari In Hindi

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !

आशा करते है की आप Hindi Love Shayari का मज़ा आप ले रहे होंगे ।

पता नहीं ये मोहब्बत है या मेरी नादानी,
बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है !

कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों,
ना तुझे पाने का नसीब है और
ना तुझे खोने का हौंसला

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया !

तुझे पाने की तमन्ना है बस और कुछ नहीं चाहिए,
बता कहाँ कहाँ सजदा करुं की तू मिल जाए मुझे !

Aap Padh Rahe Hai Hindi Me Love Shayari …

2 Line Love Shayari in Hindi

वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है !

Advertisements
Advertisements
50+ Amazing Love Shayari In Hindi by famless.com

जिंदगी चल रही थी और चलती रहेगी,
लेकिन तेरी कमी हर पल खलती रहेगी !

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
में देखू आईना और तू नज़र आए।
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ज़िंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।।

मेरी नज़र ने तुम्हें सिर्फ़ दिल तक आने की इजाज़त दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर तेरा अपना था।

ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो !

Advertisements

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

अनजान इस गली से कोई रह नहीं सकता
कोई सब्र करता है कोई सह नहीं सकता
मोहब्बत तो हर दिल को हो जाती है
कोई इन्तेजार करता है कोई कह नहीं सकता

वो आये घर में हमारे खुदा की नेमत थी
कभी हम उनको कभी हम अपने घर को देखते है।

तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है सनम
कौन होश में रहता है तुम्हे देखने के बाद !

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाये ,
ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये,
यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने ,
ना उससे कुछ कहा जाये ,
ना उसके बिन रहा जाये।

वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ़,
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है।

Hindi Love Shayari

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।।

यूं पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरतो का चिराग हम हर शाम
तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो दिल धड़क जाता है!

Advertisements

कहानी नहीं ज़िंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं, तू चाहिए!

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!

Kiss Romantic Shayari

मेरी ख्वाहिशें हज़ारों हैं,
लेकिन ज़रुरत सिर्फ तुम हो!

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम!

रब से आपकी खुशिया मांगते हैं,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!

प्यार से चाहे सारे अरमान मांग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान मांग लो
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हंसकर चाहे मेरी जान मांग लो!

Beautiful Hindi Love Shayari

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी – कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!

Advertisements

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में सिर्फ आप नज़र आओगे!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है!

तुम्हारे साथ रहते-रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है,
तुमसे बात करते-करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते तुम से मोहब्बत सी हो गयी है!

Purpose Love Shayari

अगर तलाश करूं कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा!

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते है

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..

जो दिल के आईने में हो वही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है.

इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की
हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे
नीलाम कर दिया…………..

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.

सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें,
इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।

Advertisements

Sad Love Shayari

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,

मंदिर में जप करता हूँ,
मस्जिद में आदाब करता हूँ,
इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ
इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ

💎💙💎💙🌹🌹🌹
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
💎💙💎💙🌹🌹🌹

Good Morning Love Shayari

😀😀😀😀😀😀😀
आस्तीं उस ने जो कुहनी तक चढ़ाई वक़्त-ए-सुब्ह
आ रही सारे बदन की बे-हिजाबी हाथ में
😀😀😀😀😀😀😀

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी ज़ात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम!

Advertisements

Heart Touching Love Shayari in Hindi

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है
संवरने सी लगती है ये ज़िंदगी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है!

काश तुम पूछो कि तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊं और कहूं….सब कुछ!

अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको!

Love Shayari for GF

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ मांगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा मांगी है
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा मांगी है!

क्यूं किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराए,
जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

हमें कहां मालूम था कि इश्क क्या होता है,
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई!

आशा करते है की आपको सभी शायरी पसंद आई होंगी । लेकिन आपको यह सभी शायरी कितनी पसंद आई हमे आप अपने शब्दों मे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम जरूर बताए ।

धन्यवाद !

Keywords: Hindi love shayari, Love shayari in hindi, Hindi love shayari, Love shayari,

Advertisements

FOLLOW US

Share this post:
Advertisements

Leave a Comment