Heart Touching Sad Shayari in Hindi: जिंदगी, दोस्त, प्यार वजह जो भी हो कभी-कभी हमें बहुत दुख होता है। दोस्तों, हम सभी के जीवन में एक पल ऐसा जरूर आता है जब हम बहुत ही दुखद समय से गुजर रहे होते हैं। कभी किसी से बिछड़ने का गम, कभी कुछ खोने का गम, कभी किसी की याद का गम, कोई गम हम हमेशा झेलते रहते हैं। बहुत दुखद शायरी
Best Sad Shayari in Hindi
दोस्तों कई बार हम परेशान या दुखी हो जाते हैं और सोचते हैं कि आखिर हमें सारे दुख क्यों मिलते हैं? लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे कोई दुख न हो। हालाँकि, यह अलग बात है कि कुछ लोग अपने दुःख के बारे में सोचते रहते हैं और अपने आप को अधिक से अधिक दुखी करते हैं।
इन सबके अलावा कभी-कभी हम किसी की याद में किसी के बिछड़ने के गम से भी बहुत दुखी हो जाते हैं। ऐसे समय में हम अपने दिल की परेशानी और परेशानियों को किसी के सामने प्रकट नहीं कर पाते हैं। जब हम अपना दुख किसी के साथ साझा नहीं करते हैं तो हमारा दुख और बढ़ जाता है और हमें अधिक से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए कहा जाता है कि ‘दुख बांटने से कम होता है’ और ‘खुशी बांटने से मिलती है।’ हिंदी में बहुत दुख भरी शायरी का बड़ा संग्रह।

वो सब इल्जाम मेरे नाम करके
सिर्फ बिछड़ने का बहाना चाहते हैं
अपनी इज्जत खुद करना सीखो
यहाँ बदनामी की ठोकर मिले
वहाँ का रास्ता बदलो
कहने दो जो तुम्हें गलत कहता है
तुम सिर्फ खुद की इज्जत करो
बाकी छोड़ो दुनिया तो भगवान की भी
इज्जत नहीं करती
New Sad Shayari
मत बताओ दिल के राज़ किसी को
ये दुनिया जानने के बाद
बड़ा परेशान करती है

रह गए हैं अकेले उस राह पर
यहाँ अरसे पहले काफिले होते थे
जब तक ना लगे
बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपने
इश्क पर नाज़ होता है
जुल्म इतना ना कर कि
लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा
के जमाने को हमने
तुझे अपनी जान बता रखा है
अजी चाह कर भी पूछ नहीं सकते
हाल उनका
अजीब सा डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक तुम्हें किसने दिया

गुजरे हैं आज इश्क के उस मुकाम से
अजी नफरत – सी हो गई है अब
मोहब्बत के नाम से
ऐ – दिल तन्हाईयों मे रहने की
आदत डाल ले
बदल गए हैं वो लोग जो
सुबह शाम याद किया करते थे
दिल ने सोचा था टूट कर चाहेंगे उसे
यकीन मानो
टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत
गरीबी बहुत बदसूरत होती है और
बदसूरती से कोई प्यार नहीं करता
कभी – कभी दिल में, दर्द बड़ा गहरा होता है
मगर मैं उसका कभी इजहार नहीं करता।
कोई ग़म नहीं मुझे खुद के
जलने का कम से कम
उसकी राह में तो मैंने हमेशा
उजाले किए हैं
भले ही उसको इसकी खबर तक नहीं ।
एक झलक काफी है उसके दीद की
वो चाँद है हमारे हर ईद की
तो गया हुआ उसको हमारे प्यार की कदर नहीं
हमे तो इंतजार है उसकी हर दीद की ।
Very Sad Shayari in Hindi
लिखा था तेरा नाम साँसों ने दिल पे
मिटा तो दिया फिर भी बाकी निशाँ हैं
तू छोड़कर चली गई तो क्या हुआ
अब भी मेरी निगाह तेरे इंतजार में है।
इन रेखाओ का मंजर तो देखिए
चंद लकीरों में कितना मिलना बिछड़ना है
मिलता है कोई पल भर के लिए
ज़िंदगी तबाह कर देता है,
जिन्दगी भर के लिए ।
चेहरे में दाग है तो कोई जुल्म नहीं
अगर दिल मे दाग है तो मामला बड़ा है
तू जाना चाहती है बेशक जा, मगर
तेरा ये फ़ैसला बड़ा गलत है।
मुझे उसकी बेरुखी ने सोने नहीं दिया
लेकिन मैंने भी रातों में खुद को रोने नहीं दिया
अश्क आते थे आँखों में
मगर पलकों से नीचे उन्हे गिरने नहीं दिया।
जिस दिन कमजोरी ताकत बन जाए
उस दिन दुनिया तुझे झुका नहीं सकती
तू एक बार पंख फैलाने का फ़ैसला तो कर
फिर तेरी कामयाबी को मिलने से
कोई ताकत रोक नहीं सकती।
बहुत दिनों बाद आँखों में चमक आई है
और होंटों पर मुस्कान छाई है
आज एक बार फिर से
उनकी यादों की पुरवाई आई है।
झूठी दलीले पेश कर के
आखिर क्या हासिल कर लोगे
बस अपनों का दिल तोड़ोगे
कोई ताज़ थोड़ी हासिल कर लोगे।
झूठे लोगों की महफ़िल भी
क्या खूब जमती है
क्युकी सच तो किसी को पसंद ही नहीं है ना
अगर सच बोलो तो लोगों की
देखने वाली निगाहें ही बदल जाती है
Sad Quotes on Life
अब खुद से ही बाते करके
खुद के मन को बहला लेती हूँ
जो बात अक्सर तुमसे सांझा करती थी
आज खुद को, खुद ही बताया करती हूँ
आँसू हैं आँखों में, बताऊँ किसको
दर्द है दिल में, दिखाऊँ किसको
कोई आए और कभी छोड़कर ना जाए
ऐसा शक्स आखिर ज़िंदगी में लाऊ कहाँ से
किसी को हमारे बारे में
पता कुछ भी नहीं
इल्जाम लाखों हैं और
खता कुछ भी नहीं
टूट कर किसी को चाहना
और फिर खुद ही टूट जाना
बात छोटी है मगर
जान निकल जाती है
खुदखुशी हराम है साहब
मेरी मानो तो मोहब्बत कर लो
बेहद सामने होते हुए भी
तुमसे दूर रहना
बेबसी की इससे बड़ी
मिसाल क्या होगी हजूर
दोस्तों आपको यह Sad Shayari in Hindi कैसी लगी हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं ।
Keywords: Sad shayari in hindi, Sad shayari, Hindi sad shayari, Heart touching sad shayari,
यह भी पढ़ें: Best Love Shayari In Hindi